वाराणसी (ब्यूरो)सिटी में स्वच्छता की अलख जगाने के लिए गवर्नमेंट ने करोड़ों रुपए खर्च कर दिए लेकिन आज भी कई एरिया ऐसे हैैं जो कूड़े की डंपिंग का सबसे बड़ा हब बन गया हैजी हां, बात हो रही है रेवड़ी तालाब क्षेत्र की, जहां लोग अब रहने से कतराने लगे हंैबदबू और गंदगी से कई लोग घर छोड़कर रिश्तेदारों के यहां चले गए हंैयहां के हालात यह हैं किकूड़ा बजबजाने लगा हैकूड़े से निकलने वाले कीड़े घरों और किचन में घुसने लगे हैंअब तक करीब दो दर्जन से अधिक लोग बीमार हो चुके हैं.

कई घरों का कूड़ा हो रहा डंप

रेवड़ी तालाब कूड़ाघर में कई एरिया का कूड़ा डंप हो रहा हैशहर के अधिकतर कूड़ा घर बंद हो चुके हैंनगर निगम के कर्मचारी कई क्षेत्र से कूड़ा उठाने के बाद रेवड़ी तालाब में ले जाकर कूड़ा को डंप कर दे रहे हैंइससे वहां कूड़ों का अंबार लग गया हैजगह-जगह कूड़ा फैल गया हैबड़ेे पैमाने पर कूड़ा डंप होने की वजह से कूड़ा बजबजाने लगा है

कूड़ा से निकल रहा कीड़ा

कूड़ा डंप होने की वजह से कूड़े से कीड़ा निकलने लगा हैऐसा कहना है क्षेत्रीय लोगों कापूर्व पार्षद अरशद अहमद लड्डू का कहना है कि कीड़ा अब तो घर में घुस ही रहे हैं, साथ ही कीड़ा किचेन तक घुस गए हंैखाने-पीने के सामान में जाने की वजह से कई लोग बीमार हो चुके हैं, डायरिया, उल्टी के शिकार हो चुके हैंबीमारी के चलते कई लोगों की हालत गंभीर हैइसके बाद भी वहां से कूड़ा को हटाया नहीं गया

घनी आबादी के बीच डंपिंग

घनी आबादी के बीच कूड़े की डंपिंग की जा रही हैकूड़े की डंपिंग को हटाने के लिए स्थानीय भाजपा पार्षद भी परेशान हैं पर उनकी भी सुनवाई नहीं हो रही हैपार्षद राजेश चुल्लू ने भी इसकी नगर निगम में शिकायत की पर कोई सुनवाई नहीं हुईउनका कहना है कि दुर्गंध ऐसी है कि बिना मुंह पर हाथ रखे कोई आगे नहीं बढ़ सकतारेवड़ी तालाब-कमच्छा मार्ग पर नगर निगम ने जबरिया डंपिंग स्पॉट बनाया है, जहां आस-पास के इलाकों का कूड़ा डंप किया जाता हैइस कूड़े को नियमत: रोज उठना चाहिए पर ऐसा नहीं होता और घनी आबादी के बीच बने डंपिंग स्पॉट से उठती दुर्गंध से जीना मुश्किल हो गया है

खुलकर सांस लेना मुश्किल

स्थानीय लोगों का कहना है कि बदबू के चलते खुले में सांस लेना मुश्किल हो गया हैशिकायत करने पर गाड़ी आती है और खानापूर्ति करके चली जाती हैलोगों की मांग है कि यहां से डंपिंग स्पॉट हटाया जाए ताकि लोग खुली हवा में सांस ले सकें.

नगर स्वास्थ्य अधिकारी से कूड़ा को हटाने के लिए बात की गई थी लेकिन वहां से कूड़े को नहीं हटाया गयाहालात यह है कि क्षेत्र के कई लोग बीमार पड़ गए हैं.

राजेश यादव चल्लू, पार्षद

जहां कूड़ाघर बंद हुए, वहां का कूड़ा लाकर यहां पर डंप किया जाता हैबल्क में कूड़ा डंप होने की वजह से कीड़ा निकलने लगा है.

अरशद अहमद लड्डू, पूर्व पार्षद

नगर निगम में कई बार शिकायत की गई लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुईअब स्थिति बद से बदतर हो गयी हैबदबू से कई बार बीमार हो चुके हैं.

आलोक सिंह, क्षेत्रीय नागरिक

क्षेत्र में डायरिया, उल्टी फैलने लगा हैदो दर्जन से अधिक लोग बीमार हो चुके हैंअब अगर कूड़ा नहीं हटाया गया तो स्थिति और भी भयावह हो सकती है.

राशिद जमाल, क्षेत्रीय नागरिक

ठंड के दिनों में यह हाल है, गर्मी में और स्थिति खराब हो जाती हैइस मामले को नगर आयुक्त को खुद देखना चाहिए ताकि आम पब्लिक को राहत मिल सके.

हाजी शाहिद जमाल, क्षेत्रीय नागरिक

जल्द ही वहां से कूड़े का उठान किया जाएगाजोन के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सफाई पर फोकस करेंइस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

अक्षत वर्मा, नगर आयुक्त