वाराणसी (ब्यूरो)वाराणसी इस समय ज्ञानवापी मसले को लेकर देश-दुनिया में सुर्खियों में हैइस कारण हर कोई ज्ञानवापी के इतिहास को गहराई से जानने के लिए उत्सुक हैबुक्स शॉप में काशी से जुड़ी किताबों की मांग कई गुना बढ़ गई हैहर कोई इतिहास के पन्नों में ज्ञानवापी के बारे में जानकारी लेने में जुटा हैबुक्स शॉप ओनर के अनुसार ज्ञानवापी के विवाद के बाद से ही काशी के इतिहास की बुक्स लोगों द्वारा खूब खरीदी जा रही हैबुक्स की इतनी ज्यादा डिमांड है कि काशी और अन्य शहरों के साथ-साथ फॉरेन कंट्री के लोग भी इन्हें खरीदने से पीछे नहीं हट रहे हैं.

बुक्स में बढ़ा इंटरेस्ट

विश्वविद्यालय प्रकाशन के ओनर अनुराग मोदी ने बताया, एक समय था जब काशी के इतिहास को जानने के लिए लोग उत्सुक रहते थे और दुकान में इससे जुड़ी किताबें खरीदने के लिए भीड़ लगती थीफिर ऐसा समय आया कि किताबों का प्रेम लोगों के दिलों से खोने लगा था और धीरे-धीरे भीड़ भी खत्म होने लगीलेकिन ज्ञानवापी का मुद्दा जैसे ही चर्चा में आया, वैसे ही एक बार फिर से लोगों में किताबों को लेकर इंटरेस्ट देखने को मिला.

ऑनलाइन बेच रहे कंटेंट

विश्वविद्यालय प्रकाशन काशी के इतिहास की किताबों को अपनी शॉप से सेल कर रहे हैंसाथ ही उनकी वेबसाइट (ह्यड्डद्यद्गह्यञ्च11श्चड्ढशशद्मह्य.ष्शद्व) पर भी लोग इतिहास जानने के लिए बुक्स को खरीदने में जुटे हैंकाशी के इतिहास को अन्य शहर के लोगों के साथ ही फॉरेन कंट्री के लोग भी जानना चाहते हैंइसलिए वह काशी की बुक्स शॉप की वेबसाइट पर जाकर इतिहास जान रहे हैं

हर माह बिक रहीं 250 पुस्तकें

बात करें बुक्स की सेल की तो ऑफलाइन परडे 4 से 5 बुक्स की सेल हो रही हैवहीं, पूरे महीने की बात करें तो 120 बुक्स की बिक्री हो रही हैइसे खरीदने वालों में काशी के साथ-साथ फॉरेन कंट्री और अन्य शहर के लोग भी शामिल हैंअब बात करते हैं डिजिटल प्लेफार्म कीबुक्स ओनर अपनी वेबसाइट से परडे 3 से 4 किताबों को सेल कर रहे हैं। 1 जनवरी से लेकर 1 फरवरी तक के आंकड़ों के अनुसार ऑनलाइन और ऑफलाइन जोड़ कर 250 किताबों की सेल हुई हैैफॉरेन कंट्री के लोग इंग्लिश में कन्वर्ट कर रहे हैैं या काशी के इतिहास की उन बुक्स को वेबसाइट से खरीद रहे हैं, जो इंग्लिश में लिखी गई हों.

1200 रुपए तक कीमत

बात करें इन बुक्स के प्राइज की तो इनमें सभी बुक्स 900 से लेकर 1200 रुपए तक हैवहीं, लेखक डॉमोती चन्द्र की काशी का इतिहास बुक सबसे अधिक चर्चा में है, जिसे लोगों द्वारा सबसे ज्यादा खरीदा जा रहा हैइस बुक का प्राइज 950 रुपए है.

इन बुक्स की डिमांड

-बना रहे बनारस

-काशी का इतिहास

-बनारसी बोली

-काशी की पाण्डित्य परंपरा

-आज भी वही बनारस है

-हंस काशी अंक

-काशी के विद्यारत्न संन्यासी

-काशी के घाट

-शिव काशी

-काशी में मोक्षकामी प्रवासी विधवाएं

-बनारस इलस्ट्रेटेड

मंदिर-मस्जिद विवाद के बाद से ही काशी से जुड़ी इतिहास की बुक्स की डिमांड इन दिनों बहुत बढ़ गई हैऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी लोग इन्हें खरीद रहे हैं.

अनुराग मोदी, ऑनर, विश्वविद्यालय प्रकाशन