वाराणसी (ब्यूरो)शुक्रवार का दिन भगवान शिव की नगरी काशी (आनंदवन) के लिए सौगातों भरा रहागुरुवार को पीएम मोदी के ग्रैंड वेलकम के बाद शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी बीएचयू, सीरगोवर्धन और करखियांव पहुंचेबीएचयू में प्रतिभागियों से संवाद, सीर में संतों से मुलाकात और करखियांव की जनसभा में तो पीएम नरेंद्र मोदी अचानक जनता के बीच पहुंचे गएकाशी में निर्माणाधीन रोपवे के गंडोला मॉडल का वर्चुअल रियलिटी हेडसेट का उपयोग कर उद्घाटन के साथ ही 13,202.07 करोड़ की 36 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करते हुए पीएम ने कहा, यह विकास रुकेगा नहीं, चलता रहेगासाथ ही काशी से अयोध्या तक इलेक्ट्रिक जहïाज चलाने की बात कही.

मिनी पंजाब लग रहा सीर गोवर्धन

पीएम नरेंद्र मोदी ने संत श्री गुरु रविदास जी महाराज के 647वें प्रकाश पर्व पर आयोजित समारोह में शिरकत कीउन्होंने जन्मस्थली मंदिर में दर्शन किया और 25 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण कियाइस दौरान उन्होंने 101 करोड़ से सीर गोवर्धनपुर में संत रविदास मंदिर से संबंधित आध्यात्मिक पर्यटन विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास कियाउन्होंने कहा, रैदासियों की अपार भीड़ देखकर बनारस आज मिनी पंजाब जैसा लग रहा हैआपकी तरह मुझे भी रविदास जी बार बार अपने जन्मभूमि पर बुलाते हैं

करखियांव, अमूल प्लांट

पीएम मोदी ने कहा, 622 करोड़ रुपए से नवनिर्मित बनास डेयरी अमूल प्लांट का उद्घाटन कियाइस दौरान उन्होंने कहा कि बनास डेयरी का शिलान्यास दो साल पहले किया गया थातब गोपालकों को इस प्रोजेक्ट को तेजी से पूरा करने की गारंटी दी थीआज मोदी की गारंटी आपके सामने हैमोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटीसही निवेश से रोजगार के अवसर कैसे पैदा होते हैं बनास डेयरी इसका उदाहरण हैये डेयरी बनारस, मिर्जापुर, गाजीपुर, रायबरेली के पशुपालकों से प्रतिदिन दो लाख लीटर दूध इक_ा कर रही हैप्लांट चालू होने के साथ चंदौली, बलिया और आजमगढ़ सहित अन्य जिलों के पशुपालकों को भी लाभ होगा

कचरे से कंचन बनाने में मॉडल बन चुकी है काशी

पीएम ने कहा, काशी कचरे से कंचन बनाने के मामले में मॉडल बन चुकी हैआज एक और प्लांट का लोकार्पण हुआ है, जहां 600 टन कचरे को 200 टन चारकोल में बदला जाएगा

हर छोटे उद्यमी के ब्रांड एंबेसडर मोदी

पीएम ने कहा, जो लाखों रुपए अखबारों और टीवी में प्रचार के लिए खर्च नहीं कर सकतेस्थानीय उत्पाद का प्रचार वो खुद करते हैं और वह हर छोटे उद्यमी के ब्रांड एंबेसडर मोदी हैंजब खादी, खिलौने, मेक इन इंडिया और देखो अपना देश कहता हूं तो इससे स्थानीय लोगों का रोजगार बढ़ता हैइसका अनुभव हम काशी में कर सकते हैं

मोदी की गारंटी के पीछे भी बाबा का आशीर्वाद

पीएम मोदी ने कहा, मोदी का तीसरा कार्यकाल पूरी दुनिया में भारत के सामथ्र्य का सबसे प्रचंड कार्यकाल होने वाला हैबीते 10 साल में भारत 11वें नंबर से उठकर 5वें नंबर की आर्थिक ताकत बन गयाप्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी की गारंटी पर अगर देश और दुनिया का इतना भरोसा है तो इसके पीछे आपका अपनापन और बाबा का आशीर्वाद है

काशी के बच्चों को नशेड़ी कहने पर भड़के पीएम

पीएम नरेन्द्र मोदी ने काशी की धरती से इंडी गठबंधन को सीधे सीधे निशाने पर लियाकांग्रेस के शाही परिवार का कहना है कि काशी के नौजवान नशेड़ी हैंमोदी को गाली देते देते दो दशक बिता दिये, अब ये लोग यूपी के नौजवानों पर फ्र स्टेशन निकाल रहे हैंजिनके अपने होश ठिकाने नहीं है वो मेरी काशी के बच्चों को नशेड़ी कह रहे हैंयही युवा इन्हें जवाब देगीचुनाव में इनकी जमानत भी नहीं बचेगी.यूपी ने भी सारी सीटें मोदी को देने का निर्णय किया है

फुलवरिया फ्लाईओवर ने घटा दिया समय

पीएम ने कहा, फुलवरिया फ्लाईओवर वाराणसी के लिए वरदान साबित हुआ हैपहले बीएलडब्ल्यू से बाबतपुर एयरपोर्ट जाना होता था तो दो से तीन घंटे पहले निकलना होता थामंडुवाडीह, महमूरगंज, सिगरा, नदेसर पर अक्सर जाम मिलता थाजितना समय वाराणसी से दिल्ली जाने में नहीं लगता था, उससे ज्यादा देर फ्लाइट पकडऩे के लिए एयरपोर्ट पहुंचने में लगता थाअब इस फ्लाईओवर ने समय को आधा कर दिया है

पीएम को भेंट कीं कामधेनु की मूर्तियां

कार्यक्रम की शुरुआत में सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को अंगवस्त्र और कामधेनु की मूर्ति भेंटकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन कियाबनास डेयरी के चेयरमैन शंकरभाई चौधरी ने पीएम को पगड़ी, शॉल एवं कामधेनु की मूर्ति प्रदानकर स्वागत कियाइस अवसर पर पीएम ने जीआई उत्पादों के पांच कारीगरों को अधिकृत उपयोगकर्ता का प्रमाणपत्र भी प्रदान किया, इनमें जमालुद्दीन अंसरी, श्रीकांत मिश्र, सत्या सिंह, अमृता सिंह और सिद्धार्थ मौर्य शामिल रहेपीएम मोदी ने इससे पहले बनास डेयरी का अवलोकन भी किया.