वाराणसी (ब्यूरो)स्कूलों में गर्मी की छुट्टी 20 मई से शुरू हो सकती हैसाथ ही लगन भी शुरू हो गया हैऐसे में लोग परिवार के साथ छुट्टी बिताने और वेडिंग सेरेमनी में शामिल होने के लिए विमान व ट्रेनों में सीटों की बुकिंग जोरशोर से करा रहे हैंविमान कंपनी और प्राइवेट ट्रैवल एजेंट के आंकड़े बता रहे हैं कि वाराणसी के लोगों की घूमने के लिए सबसे पहली पसंद कश्मीर, दाजर्लिंग, गंगटोक, मंसूरी, नैनीताल व चार धाम हैसाथ ही वेडिंग शूट और प्रोग्राम के लिए आगरा, जयपुर, उदयपुर, मुंबई, दिल्ली ज्यादा पसंद आ रहा हैभीड़ को देखते हुए विमानन कंपनियों ने प्लेन के किराए में दो से ढाई गुना तक बढ़ोतरी की हैवहीं ट्रेनों में मई में जबर्दस्त वेटिंग चल रही है

वीकेंड पर सबसे ज्यादा मूवमेंट

वीकेंड होने के कारण वाराणसी एयरपोर्ट से शनिवार और रविवार को सबसे ज्यादा यात्रियों का मूवमेंट हो रहा हैयात्रियों की भीड़ को देखते हुए एयरलाइंस कंपनियों ने भी टिकटों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी हैंवाराणसी से दिल्ली का किराया पहले जहां 4000 से 4500 रुपए था, वहीं अब 8500 से 10000 रुपए हो गया हैयानी दोगुने से भी ज्यादा वाराणसी से दिल्ली का सफर महंगा हुआ हैइसी तरह वाराणसी से मुंबई जाने वाले विमानों का न्यूनतम किराया 11000 रुपये है तो वहीं अधिकतम किराया 20 हजार रुपये से ऊपर पहुंच गयाहैदराबाद-वाराणसी रूट पर 12000 से 15000 रुपये के बीच हैबाकी दिनों में इस रूट पर किराया 5100 रुपये के आसपास रहता हैवहीं गोवा व चेन्नई रूट पर किराया 18 हजार के पार पहुंच गया हैहालाकि वाराणसी से विभिन्न शहरों का किराया सामान्य है

दिल्ली, नार्थ-ईस्ट की ट्रेनों में वेटिंग

वाराणसी से नॉर्थ-ईस्ट जानेवाली ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति हैमुगलसराय से न्यूजलपाईगुडी जाने वाली टे्रनों में 17 मई से 20 जून तक एसी से स्लीपर तक कहीं सीट खाली नहीं हैवहीं, वाराणसी से जयपुर जानेवाली ट्रेन में 150 वेटिंग चल रही हैवाराणसी से जम्मू जाने वाली ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग है.

यूरोप, ऑस्ट्रेलिया जाने का प्लान

वाराणसी से विदेश जाने वालों की सूची लंबी हैअभी तक 100 लोगों ने यूरोप, आस्ट्रेलिया घूमने का प्लान बना लिया हैकुछ लोगों ने वियतनाम और बाली का प्लान भी बनाया हैये लोग जून-जुलाई में यूरोप के लिए टिकट बुक कराए हैंवहीं, आस्ट्रेलिया में अभी ज्यादा ठंड पड़ रही है, इसलिए अक्टूबर के बाद लोगों ने आस्ट्रेलिया जाने के लिए टिकट बुक कराई हैकोरोना से पहले गर्मी छुट्टी में 250 से 300 लोग विदेश घूमने के लिए टिकट बुक कराते थे, लेकिन पहले वाली स्थिति नहीं है, फिर भी कोरोना के बाद स्थिति अच्छी है.

कैप हटाने के बाद विमानन कंपनिया वसूल रहीं मनमाना किराया

कोविड काल के दौरान विमानन कंपनियों के एयर फेयर कैप लगाया गया था जिस कारण विमानन कंपनी अधिक किराया नहीं वसूल पाती थीं लेकिन 31 अगस्त 2022 को नागर विमानन मंत्रालय द्वारा एयर फेयर कैप को हटा लिया गया, जिस कारण अब विमानन कंपनियां मनमाना किराया वसूल रही हैंहालाकि सरकार ने विमान किराए को कम करने के लिए एयर फेयर कैप हटाया थालेकिन टिकटों की मांग बढऩे पर किराया आसमान छूने लगा है.

कोरोना की वजह से पिछली बार सिर्फ चार दिन के लिए आगरा घूमने गया था, लेकिन इस बार परिवार के साथ दाजर्लिंग व गंगटोक घूमने का प्लान हैटिकट की बुकिंग हो चुकी हैकरीब दस दिन टूर प्लान है.

-अमित सहाय

इस बार मई लास्ट में कश्मीर घूमने का प्लान बनाया हैटिकट बुकिंग से लेकर वहां ठहरने की सारी तैयारी हो चुकी हैपरिवार के लोग लंबे समय से कहीं घूमने नहीं गए हैं.

-डाअनिल पांडेय

वाराणसी से अभी तक 100 लोग यूरोप, आस्ट्रेलिया घूमने का प्लान बना चुके हैंइसके साथ ही अधिकतर लोगों की पसंद ठंड जगह है, जिसमें कश्मीर, उत्तराखंड, दाजर्लिंग के लिए टिकट बुकिंग ज्यादा डिमांड हैडायरेक्ट फ्लाइट होने के कारण गोवा की डिमांड है.

- सुधांशु सक्सेना, संचालक द ड्रीम प्लानर ट्रेवल एजेंसी

वाराणसी आने वाले पर्यटकों के साथ यहां से ठंड जगहों पर जाने वालों की संख्या बढ़ी हैमई में कश्मीर, दार्जिलिंग, गंगटोक, मंसूरी, नैनीताल व चार धाम घूमने वालों की संख्या ज्यादा है.

-डीएन सिंह, ट्रेवेल एजेंट