- गंगा में स्टीमर और सड़कों पर ड्रोन कैमरे से होगी मॉनीटरिंग

अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले भूमिपूजन को लेकर वाराणसी में घाट से लेकर धार्मिक स्थलों में विशेष आयोजन चल रहा है। इसी मद्देजनर वाराणसी में तीन दिन के लिए सतर्कता बढ़ा दी गई है। काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। रविवार को ड्रोन कैमरे से मैदागिन से लेकर गौदोलिया तक निगरानी की गई। सोमवार को अंतिम सोमवार को देखते हुए मैदागिन से गौदोलिया तक चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। दो पहिया वाहनों पर विशेष नजर रखी जाएगी। जगह-जगह पुलिस फोर्स भी तैनान रहेगी। बैरियर पर दो पहिया वाहन चालकों की जांच-पड़ताल के बाद आने-जाने दिया जाएगा। सिंहद्वार पर एक बैरियर लगाया गया है, जहां दर्शनार्थियों को पूरी तरह चेक करके आगे जाने दिया जाएगा। सीओ दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने बताया कि अंतिम सोमवार होने के कारण मंदिर में भीड़ आने की उम्मीद है। इसी को देखते हुए गंगा से लेकर सड़कों तक सुरक्षा के मद्देनजर विशेष तैयारी की गई है। गंगा में स्टीमर और सड़कों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी।