वाराणसी (ब्यूरो)बनारस में पहले भी भाजपा बम-बम थी और गुरुवार को हुई मतगणना में भी एक सीट पर थोड़ी देर के लिए संशय के बावजूद अंतत: भाजपा की ही बम-बम रहीपार्टी ने एक सीट पर अपना दल एस के साथ जिले की कुल आठ सीटों पर कब्जा कर लियाशहर उत्तरी से प्रत्याशी रङ्क्षवद्र जायसवाल ने सर्वाधिक एक लाख 33 हजार 833 मत हासिल कर जीत हासिल कीउन्होंने निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी के अशफाक अहमद डबलू को 40 हजार 772 वोटों से शिकस्त दी.

सौरभ ने पुराना रिकार्ड तोड़ा

कैंटोमेंट विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सौरभ श्रीवास्तव ने एक लाख 47 हजार 253 वोट पाकर पुराने रिकार्ड को तोड़ते हुए निकटमत प्रतिद्वंद्वी सपा की पूजा यादव को 86 हजार 677 मतों से हरायापूजा को 60 हजार 576 मत मिलेपिछले विधानसभा में सौरभ को एक लाख 609 मत मिले थे

अनिल ने दी पटखनी

विधानसभा शिवपुर क्षेत्र से दूसरी बार भी भाजपा के प्रत्याशी अनिल राजभर ने जीत हासिल कीउन्होंने अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों को चारों खाने चित कर दियाअनिल राजभर को एक लाख 14 हजार 906 मत मिले तो वहीं सपा सुभासपा गठबंधन के प्रत्याशी ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरङ्क्षवद राजभर को 87 हजार 75 वोट हासिल हुएअनिल राजभर ने 27 हजार 831 मतों से जीत दर्ज की

नीलकंठ को करना पड़ा संघर्ष

शहर दक्षिणी के विधायक डानीलकंठ तिवारी को जीत के लिए पहले चरण से लेकर अंत तक संघर्ष करना पड़ाकांटे के टक्कर में कई राउंड भाजपा प्रत्याशी पीछे रहेहालांकि अंत में 99 हजार 416 मत पाकर अपने प्रतिद्वंद्वी सपा के किशन दीक्षित को दस हजार 719 मतों से हरायाकिशन दीक्षित को 88 हजार 697 वोटर मिलेजबकि पिछली बार कांग्रेस के प्रत्याशी राजेश मिश्रा को 17 हजार 226 मतों से हराया था

नील रतन ने गाड़ा झंडा

भाजपा की लहर शहर ही नहीं गांव से जुड़े विधानसभा में भी दिखीअपना दल से विधायक बनने के बाद पहली बार भाजपा प्रत्याशी के रूप में सेवापुरी से मैदान में उतरे नील रतन ङ्क्षसह नीलू ने अपने निकटमत प्रतिद्वंद्वी सपा के पूर्व मंत्री सुरेंन्द्र पटेल को 22 हजार 679 मतों से शिकस्त दीभाजपा प्रत्याशी एक लाख चार हजार 913 मत मिले वहीं सपा प्रत्याशी सुरेंद्र पटेल को 82 हजार 234 वोट हासिल हुए

अवधेश भी रहे सफल

ङ्क्षपडरा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के पूर्व विधायक अवधेश ङ्क्षसह दूसरी बार 84 हजार 120 वोट पाकर सीट कब्जा करने में सफल रहेउन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बसपा के बाबूलाल को 35 हजार 540 मतों से हरायाबसपा प्रत्याशी को 48 हजार 588 मत हासिल हुएकांग्रेस प्रत्याशी अजय राय को 48 हजार 47 मत मिले

टी राम ने सुनील को हराया

अजगरा आरक्षित सीट से भाजपा के प्रत्याशी बसपा छोड़ भाजपा में शामिल हुए त्रिभुवन राम एक लाख 812 वोट हासिल कर जीत हासिल कीसपा- सुभासपा प्रत्याशी सुनील सोनकर को नौ हजार 352 मतों से शिकस्त दीसुनील को 91 हजार 460 मत मिले

सहयोगी दल विजयी

रोहनिया विधानसभा सीट से भाजपा गठबंधन अपना दल एस के प्रत्याशी डासुनील पटेल एक लाख 18 हजार 329 मत पाकर विजयी रहेउन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा गठबंधन के अपना दल कमेरावादी प्रत्याशी अभय पटेल को 46 हजार 601 वोटों से पटकनी दीअभय पटेल को 71 हजार 728 मत मिले.