वाराणसी (ब्यूरो)बड़ालालपुर स्थित पंदीनदयाल हस्तकला संकुल में बुधवार को काशी-तमिलनाडु सेट माडल आफ एंटरप्रेन्योरशिप का आयोजन हुआइसमें काशी और तमिलनाडु के जाने-माने उद्यमियों ने भाग लिया और उद्यमिता से जुड़े अपने अनुभवों को साझा कियाइस दौरान एसआरजी सुपर फूड्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के एमडी डाएम नचिमुथु ने भारत के सुपरफूड्स के बारे में चर्चा की

इन्हें खाएं नहीं पडेंगे बीमार

उन्होंने सहजन, नारियल, पिरंडई, मिलट, रागी, कटहल, अश्वगंधा, नीम व काली मिर्च के महत्व पर प्रकाश डालाबताया कि अमेरिकी शोध में यह तथ्य सामने आया है कि दुनिया के ऐसे 65 फल-फूल और बीज हैं जिसके सेवन से व्यक्ति बीमार नहीं होगाआश्चर्य है कि इसमें से 51 भारत में पाए जाते हैंइसी में यह बात निकली कि सहजन 300 बीमारियां दूर करता हैपूरी दुनिया का कुल 75 प्रतिशत उत्पाद आंध्र और तमिलनाडु में होता हैअमेरिका यहां से सहजन का आयात करता है और कैप्सूल निर्यात कर रहा हैइसी तरह उन्होंने नारियल की खूबियों के बारे में भी कहाबताया कि अब धीरे-धीरे लोगों का ध्यान नारियल की ओर जा रहा हैसब ठीक रहा तो अगला दशक नारियल के दूध का होगा

मणिकर्णेश्वर शिव की मूर्ति

मुख्य अतिथि तंजावुर के ङ्क्षप्रब बाबा जी राजा भोसले थेउन्होंने हेरेडिटरी ट्रस्ट के प्रौद्योगिकी व तकनीकी योगदान के बारे में चर्चा कीबताया कि इसी की सहायता से उनके द्वारा 88 मंदिरों का रखरखाव एवं देखभाल किया जा रहा हैउन्होंने यह भी बताया कि तंजावुर कृषि बहुल क्षेत्र हैयहां सूचना तकनीक का उपयोग बड़े स्तर पर किया जा रहा हैऐसे क्षेत्रों में सूचना तकनीक राजस्व का बड़ा स्रोत साबित होंगेगंगा-कावेरी के प्राचीन संबंधों पर भी प्रकाश डालाबताया कि 1803 में तंजावुर महाराज ने काशी के मणिकर्णिका घाट का पुनर्निर्माण कराया थाइसकी याद में तंजावुर के सरस्वती मोहल्ले में शिव की मणिकर्णेश्वर मूर्ति बनवाई गईयहां बड़ी संख्या में लोग दर्शन के लिए आते हैं

हर्बल नैपकिन में भी रोजगार

मुल्लै प्रोडक्ट की मालिक दीपलक्ष्मी ने बताया कि ङ्क्षसथेटिक नैपकिन की जगह हर्बल नैपकिन का उपयोग अधिक स्वास्थ्यवर्धक हैउन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में भी रोजगार और राजस्व की संभावना हैइस दौरान बजरंग एल्युमिनियम वक्र्स के उद्यमी मनीष कटारिया ने वाराणसी में उद्यम विकास को लेकर कुछ मुख्य ङ्क्षबदुओं पर चर्चा कीटाटा कंसलटेंसी सर्विसेज के मुरलीधर ने बताया कि ब्रिजिटल लूम टेक्नोलाजी के माध्यम से हैंडलूम कारीगर एवं व्यापारी अपने उत्पाद की गुणवत्ता बढ़ा सकते हैंकार्यक्रम का संचालन पीथेन्नरसु व अनुराधा भाटिया ने कियाइसमें इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी, राजेश भाटिया समेत लघु उद्योग भारती के पदाधिकारी मौजूद थेसंयुक्त आयुक्त उद्योग उमेश कुमार ङ्क्षसह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.