वाराणसी (ब्यूरो)अहमदाबाद के नमो स्टेडियम में रविवार को विश्वकप 2023 में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच फाइनल का मुकाबला खेला गयादुनिया की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी में इस महत्वपूर्ण मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह रहाटीम इंडिया की जीत के लिए सुबह से मंदिरों, मस्जिद और चर्च में प्रार्थना की गईछोटे-छोटे बच्चों ने स्केटिंग के माध्यम से टीम इंडिया को जीत के लिए एडवांस में बधाई दीहाथों में तिरंगा लेकर सड़कों पर सुबह से युवाओं की टोली दौड़ रही थीघरों में छठ पूजा के बीच टीवी स्क्रीन पर मैच देखने की जबर्दस्त ललक थीहर किसी ने अपनी तैयारी की थीशहर में जगह-जगह स्मार्ट सिटी के एलईडी स्क्रीन पर लाइव मैच देखने के लिए भीड़ थीटीवी, मोबाइल, लैपटाप की स्क्रीन पर मैच देखने की होड़ मची थी.

हर पल मैच का अपडेट

करीब 20 लाख बनारसी हर पल मैच का अपडेट ले रहे थेहर बनारसी को जीत की पूरी उम्मीद थी, लेकिन मैच के शुरुआत से ही इंडियन टीम के लचर प्रदर्शन से उत्साह का पारा लगातार गिरता चला गयाइंडिया टीम के 240 रन का स्कोर देखकर लोगों में निराशा बढऩे लगीजैसे-जैसे ऑस्ट्रेलिया टीम जीत की ओर बढ़ रही थी, उसी रफ्तार बनारसियों का मन टूट रहा थाइंडिया की हार देखकर जिन बच्चों ने स्केटिंग की थी, उनकी आंखों से आंसू निकलने लगाहवन, पूजा और प्रार्थना करने वालों का दिल टूट गयाअब तक विराट, रोहित, राहुल की प्रशंसा करने वालों ने कोसना शुरू कर दिया.