हनुमान पोद्दार अंध विद्यालय मामले को लेकर छात्रों ने आंदोलन तेज कर दिया है। बंद हो चुकीं नौ से 12वीं तक की कक्षाओं के विरोध में उतरे छात्रों ने सड़कों पर जगह-जगह एक लय में नारे लगाए। दुर्गाकुंड स्थित विद्यालय के सामने देर शाम जब जाम की नौबत आई तो भेलूपुर पुलिस ने एक छात्र कुलदीप को भड़काने के आरोप में पकड़ लिया। वहीं छात्र का कहना था कि वह एक नेत्रहीन छात्र को लघुशंका कराने गया था और इतने में उसे पुलिस ने पकड़ लिया। उधर, दो अन्य नेत्रहीन छात्र भी पुलिस की जीप में बैठ गए तो धरनारत नेत्रहीन छात्र आक्रोशित हो उठे। इसे देखते हुए भेलूपुर, दशाश्वमेध और लंका थाने से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने छात्रों को समझाया। हालांकि छात्र को पुलिस ने थोड़ी देर में छोड़ दिया गया। इसके बाद छात्रों ने पुलिस के व्यवहार के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए।