वाराणसी (ब्यूरो)सावन के दूसरे सोमवार को भी कांवरियों की भीड़ आएगीइसको देखते हुए गिरजाघर चौराहे पर राहत शिविर केंद्र बनाया गया हैदशाश्वमेध क्षेत्र में पहले से शिविर चल रहा हैएक शिविर की और व्यवस्था हो जाने से कांवरियों को राहत मिलेगीकैंप में खान-पान से लेकर मेडिकल तक की सुविधा मौजूद है.

जगह देना किया बंद

कांवरियों की सुविधा के लिए लक्सा के सिंधी धर्मशाला में वृहद शिविर लगता था, लेकिन वह बंद हो गयादशाश्वमेध क्षेत्र में भी कांवरियों का विशाल शिविर लगता थाइस शिविर में करीब 20 से 25 हजार कांवरियों के रहने की व्यवस्था होती थी, लेकिन वहां पर अब बिल्डिंग का निर्माण हो गयाइसके चलते कांवरियों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है.

जहां जगह वहीं बैठ गए

भदोही, मिर्जापुर, इलाहाबाद, बिहार से आने वाले कांवरियों की भीड़ शहर में बढ़ती ही जा रही हैपहले सोमवार को बाबा को जल चढ़ाने के लिए लाखों कांवरियों की भीड़ आयी थीदूसरे सोमवार को भी कांवरियों की भीड़ आएगीइन कांवरियों के लिए दशाश्वमेध क्षेत्र में शिविर बनाया गया हैइस शिविर में 100 से 150 ही कांवरिये रह सकते हैंइससे अधिक नहींऐसे में जहां जगह दिख रही है वहीं कांवरिये अपना डेरा-डंडा जमा ले रहे हैं.

कैंप सिमट जाने से दिक्कत

कोरोना काल के पहले सावन के महीने में शहर में दो ही जगह वृहद रूप से कांवरियों के लिए कैंप लगता थापहला चितरंजन पार्क और दूसरा लक्सा स्थित सिंधी धर्मशाला मेंधर्मशाला में कैंप बंद हो गयादशाश्मेवध क्षेत्र के कैंप का आकार छोटा कर दिया गयाइसके चलते इस बार जो कांवरिये आ रहे है उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

गिरजाघर में लगा कैंप

दूसरे सोमवार को शहर में आने वाली कांवरियों की भीड़ को देखते हुए हिन्दु युवा वाहिनी ने गिरजाघर चौराहे पर कांवरियों के लिए शिविर लगाया गया हैशिविर में कांवरियों के लिए चाय, बिस्कुट, फलाहारी, खाने-पीने से लेकर मेडिकल की व्यवस्था की गयी हैकैंप के आयोजक ने बताया कि कांवरियों की सुविधा के लिए 24 घंटे शिविर में कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.

कांवरियों की सुविधा के लिए गिरजाघर चौराहे पर शिविर लगाया गया हैयह शिविर दो महीने तक चलेगाचाहे जितने भी कांवरिये रह सकते हैं.

नितिश सिंह रौनक, शिविर संयोजक

शिविर में कांवरियों के खाने-पीने से लेकर रहने की व्यवस्था हैसुबह के समय चाय बिस्किट की व्यवस्था की गयी है.

संतोष सिंह, शिविर प्रभारी