वाराणसी (ब्यूरो)बोङ्क्षरग के लिए खोदकर छोड़े गए गड्ढे में गिरकर अनिकेत की जान जाने के मामले में निर्माण कर रही कंपनी एलएंडटी (लार्सन एंड टुब्रो) की घोर लापरवाही सामने आई हैयह कार्यदायी एजेंसी जल निगम के अफसर खुद स्वीकार रहे हैंउनका कहना है कि कार्य के दौरान मानकों का पालन करने की कई बार चेतावनी दी गई लेकिन कंपनी नजरअंदाज करती रहीहालांकि इस मनमानी पर क्या कार्रवाई की गई, इसका जवाब अफसरों के पास नहीं हैहां, जिस विभाग के पास निरंतर निगरानी की जिम्मेदारी है उसके अफसर अब जांच की बात कह रहे हैंउसके बाद नोटिस दिया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी

यह है मामला

वास्तव में ङ्क्षपडरा ब्लाक के ङ्क्षबदा गांव में बोङ्क्षरग के लिए गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया थाबुधवार शाम शौच के लिए जा रहा 12 वर्षीय अनिकेत फिसलकर उस गड्ढे में चला गया और उसकी मौत हो गईजिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम ङ्क्षपडरा गुरुवार को जांच करने गांव पहुंचेवहीं जल निगम ने भी जांच शुरू की है

ब्लाक क्षेत्र में 33 स्थानों पर करना है कार्य

जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल का जल परियोजना में बनारस के 429 गांवों में पेयजल की व्यवस्था की जा रही हैयह काम जल निगम करा रहा हैगांवों में पंप के लिए बोङ्क्षरग करने के साथ टंकी आदि बनाने की लगभग 900 करोड़ रुपये की परियोजना की जिम्मेदारी उसने एलएंडटी (लार्सन एंड टुब्रो) कंपनी को दी हैअभी 92 गांवों में उसका काम चल रहा हैकंपनी को ङ्क्षपडरा विकास खंड के 33 स्थानों पर काम करना हैपूरे विकासखंड में ङ्क्षबदा गांव में ही बोङ्क्षरग की गई थीअन्य गांवों में स्थान निर्धारण नहीं होने पाने से काम नहीं हो सका हैइस काम की निगरानी जल निगम का द्वितीय निर्माण खंड (मैकेनिकल डिवीजन) कर रहा है

दी गई थी चेतावनी

अधीक्षण अभियंता एसके जैन का कहना है कि काम शुरू होने के साथ ही कंपनी को सुरक्षा मानकों का ध्यान में रखने के लिए कहा गया थाकुछ जगहों पर कमी मिलने पर उसे चेतावनी भी दी गई थी लेकिन कंपनी ने चेतावनी पर ध्यान नहीं दियाबोङ्क्षरग फेल होने के बाद बोरवेल को खुला छोड़ दियावह खुद मामले की जांच कर रहे हैंइस मामले में जल्द ही कंपनी को नोटिस दिया जाएगा और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगीपरियोजना के नोडल अधिशाषी अभियंता एसके ङ्क्षसह का कहना था कि विभाग की फील्ड यूनिट को सुरक्षा मानकों के प्रति चेतावनी दी थी लेकिन कंपनी ने इसे लगातार नजरअंदाज किया.