बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग जल्द ही जिले में प्रीपेड मीटर लगाने जा रहा है। इसके साथ ही अब उपभोक्ताओं के मीटर की इनपुट और आउटपुट केबल को भी बदला जाएगा। विभाग साधारण केबल की जगह अब आरमंड केबल का इस्तेमाल करेगा। इससे बिजली चोरी रोकने में मदद मिलेगी। यह सारा काम विभाग के रिवैंप्ड योजना के तहत किया जाएगा, जिससे उपभोक्ताओं पर आर्थिक भार न पड़े। विभागीय सूत्रों के मुताबिक नए वर्ष से शहर में प्रीपेड मीटर लगना शुरू हो जाएगा। इससे साथ ही आरमंड केबल लगा दिया जाएगा तो लाइन लास और बिजली चोरी पर लगाम लग जाएगा। आरमंड केबल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें कट नहीं लगाया जा सकता है। यह केबल पांच लेयर का होगा।

----------

पर्यटन विभाग के विकास में रोड़ा बन रहा ओवरहेड केबल

सारनाथ स्थित राही टूरिस्ट बंग्ला से अशोक मार्ग, सारंग महादेव मार्ग, ऋषिपत्तन चौराहा के पास बिजली विभाग के ओवरहेड केबल से पर्यटन विभाग को टूरिस्ट स्पाट विकसित करने में समस्या आ रही है। इसको लेकर मंगलवार को बिजली विभाग और पर्यटन विभाग के अधिकारियों संग मंडलायुक्त ने बैठक किया। बुधवार को अधीक्षण अभियंता दीपक अग्रवाल ने अधीशासी अभियंता को उक्त क्षेत्र के सर्वे का निर्देश दिया था। दोपहर बाद अधीशासी अभियंता एके सिंह, पर्यटन विभाग के बीएल दुबे और केके कंस्ट्रक्शन के अधिकारियों ने सारनाथ क्षेत्र का दौरा दिया। इसमें अधिकारियों ने अधिशासी अभियंता से कहा कि 11 केवी और 33 केवी के ओवरहेड हटाने का प्रस्ताव दिया। अब गुरुवार को पर्यटन विभाग और कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारी लाइन का रूट चार्ट सौंपेंगे। लाइन शि¨फ्टग का काम पर्यटन विभाग बिजली विभाग की देखरेख में कराएगा।