- सेना भर्ती प्रक्रिया में बलिया के रसड़ा और बलिया तहसील के 8543 candidates ने लिया हिस्सा

- लेकिन पास हो सके महज ब्भ्फ् ही, आज होगा गाजीपुर की जखनिया और मोहम्मदाबाद तहसील के कैंडिडेट्स का टेस्ट

क्ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्गफ्ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

देश सेवा के लिए पूरे जोश और जज्बे के साथ लगातार तीन दिनों से अलग-अलग जिलों से हजारों की संख्या में कैंडिडेट्स कैंटोमेंट स्थित रणबांकुरे स्टेडियम पहुंच तो रहे हैं लेकिन पहले राउंड दौड़ में ही हजारों छंट जा रहे हैं। जिसका नतीजा ये हो रहा है कि मापी और मेडिकल के बाद फाइनल स्टेज में पहुंचने वाले कैंडिडेट्स की संख्या हजारों से सैकड़ों में ही रह जा रही है। ऐसा ही भर्ती प्रक्रिया के चौथे दिन बलिया जनपद के रसड़ा और बलिया तहसील की भर्ती के दौरान हुआ। रविवार को आयोजित इस भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन क्ख्8फ्0 कैंडिडेट्स ने किया लेकिन मौजूद सिर्फ 8भ्ब्फ् कैंडिडेट्स ही रहे। लेकिन दौड़ के बाद फाइनल स्टेज पर महज ब्भ्फ् कैंडीडेट्स ही पहुंच सके।

शांति से चल रही भर्ती

हर साल भर्ती प्रक्रिया के दौरान हंगामा, अफरातफरी के बीच होने वाली सेना भर्ती प्रक्रिया इस बार बड़े शांत ढंग से सम्पन्न हो रही है। पहली बार ऐसा है कि चार दिन बीत जाने के बाद भी कहीं से कोई हंगामे की सूचना नहीं है। कैंटोन्मेंट स्थित रणबांकुरे स्टेडियम के सामने ही कैंडीडेट्स के रुकने से लेकर सुबह फ्रेश होने तक की व्यवस्था की गई है। जिसके कारण कैंडिडेट्स को परेशानी नहीं उठानी पड़ रही है। सेना भर्ती निदेशक वाराणसी मनीष धवन के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया को लेकर पुलिस, सेना और लोकल प्रशासन के ज्वॉइंट प्रयास से इस बार सब कुछ बड़े ही अच्छे ढंग से हो रहा है। कई बड़े जिलों की भर्ती हो चुकी है जबकि सोमवार को गाजीपुर के मोहम्मदाबाद और जखनिया के कैंडिडेट्स भर्ती में हिस्सा लेंगे।

कुछ ये रहा आंकड़ा

- रविवार को बलिया के रसड़ा और बलिया तहसील की थी भर्ती

- इसमे क्ख्8फ्0 कैंडीडेट्स ने कराया था रजिस्ट्रेशन

- उपस्थित रहे 8भ्ब्फ्

- पास हुए ब्भ्फ्

- गाजीपुर के मोहम्मदाबाद और जखनिया के क्ख्भ्ख्8 कैंडिडेट्स लेंगे हिस्सा