वाराणसी (ब्यूरो)। एडवांस बुकिंग में हाइब्रीड, स्मार्ट इंफ्राटेनमेंट सिस्टम, एयर प्यूरिफायर और छोटी कारों की डिमांड सबसे अधिक है। लग्जरी कारों की बंपर एडवांस बुकिंग से ऑटोमोबाइल क्षेत्र में उत्साह और रौनक लौट आई है। जो दीपावली के बाद शादी के सीजन तक अनवरत चलेगा।

लग्जरी कारों की बिक्री ने तोड़ा रिकार्ड
कोरोना संकट के बाद ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से अच्छी खबर आई है। खासतौर पर कारों की खरीद में ज्यादा इजाफा होने से शहर के कार डीलरों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है।

स्मार्ट और हाइब्रीड कारों की मांग
कार खरीदने आए कस्टमर्स स्मार्ट नेविगेशन, हाइब्रीड (फ्यूल और बैटरी दोनों) से चलने वाली कारें उसकी प्राथमिकता की सूची में ऊपर है। इन फीचर्स से लैस कारें नहीं मिलने पर अन्य कारों को भी अपनी पसंद में शामिल कर रहे हैैं। कार मार्केट में सबसे अधिक माइलेज देने वाली कारों पर कस्टमर्स भरोसा जता रहे हैैं। लिहाजा इनकी डिमांड भी है।

एक कार पर पांच वेटिंग
कोविड के कहर में मैन्यूफैक्चरिंग गतिविधियां प्रभावित होने से इसका असर कार मार्केट पर भी पड़ा है। एक कार की बुकिंग पर पांच वेटिंग चल रही है। एक्सपर्ट का मानना है कि दीपावली पर्व के बाद यह कमी दूर हो जाएगी।

सचिन तलवार, सचिन होंडा एंड कबीर किआ मोटर्स ने बताया
यह समय कारों की बिक्री के लिए शानदार है। अब हर कोई अपनी कार में ही चलना चाहता है। इसके लिए नई कारों में कई कंपनियों की छोटी कारों की कमी है, जबकि कई चर्चित कारों के लिए एडवांस बुकिंग चल रही है। कस्टमर्स एयर प्यूरिफायर की डिमांड कर रहे हैैं।

एमजी मोटर्स शोरूम के पुनीत मिश्राकहते हैं
इस साल 5 से 12 लाख तक की कारों की बिक्री ज्यादा है। कई कंपनियों के कारों का स्टॉक खत्म हो गया है। मिड रेंज कारों की बुकिंग ज्यादा है। इस बार मनपंसद कारों के लिए ग्राहकों को लंबा इंतजार भी करना पड़ रहा है। लग्जरी कारों में बलेनो और हेक्टर की डिमांड और बुकिंग ज्यादा है।

राजीव कुमार गुप्ता, एजीआर ऑटोमोबाइल्स प्रा.लि ने बताया
बाजार त्योहारी मौसम के दौरान काफी सुधरे हैं। लग्जरी कार कंपनियों की भी इस बार दिवाली धमाकेदार है। एयर प्यूरिफायर और हाइब्रीड कारों की खास डिमांड है। वेटिंग पीरियड की अगर बात की जाए तो हम लोग 2 हफ्ते से लेकर दो महीने तक की एडवांस बुकिंग कर रहे हैैं। दिसंबर के बाद स्थिति सामन्य हो जाने की उम्मीद है।

गणपति निसान के रविश गुप्ता ने कहा
खासतौर पर 10 लाख रुपये के अंदर ं भी खूब कारें बिकीं। नवरात्र में तो कारों की बिक्री ने पिछले वर्ष का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। कारों के लिए लगातार इंक्वायरी आ रही थीं। अब यह स्थिति है कि उनके पास जो भी स्टॉक था, उसे ग्राहक धनतेरस से दिवाली के बीच उठाने के लिए अभी से ही बुक कर चुके हैं।