वाराणसी (ब्यूरो)बनारस में अचानक ठंड बढऩे से बनारसियों की रजाई निकल आई हैशनिवार को तेज ठंड में बनारस के लोग जगह-जगह आग तापते दिखे वहीं चाय की दुकाने पर भी भीड़ लगी रहीपूरा बनारस बस कोहरे में छिपा दिखाई दियाइस बदलते मौसम में बनारस के लोगों ने सोशल मीडिया पर ठंड को लेकर ट्वीट और पोस्ट करनी शुरू कर दीकिसी ने फनी कमेंट किए तो किसी ने ठंड के मौसम में बनारस की फोटो पोस्ट करके उसकी खूबसूरती को दिखायाइंस्टा, फेसबुक और ट्विटर हर जगह बस ठंड को लेकर ही चर्चा हो रही थी.

मलइयो की धूम

जैसे वाराणसी गलियों, बनारसी साडिय़ों के लिए जानी जाती है वैसे ही यहां खास मिठाइयों के लिए भी जानी जाती हैइन मिठाईयों में मलइयो का खास स्थान हैइसे सिर्फ सर्दियों के मौसम में खाया जाता हैठंड में मलइयो खाने के लिए सुबह से ही भीड़ उमडऩे लगती हैवहीं बनारस के बाहर के लोगों ने इस मिठाई को खाने के लिए बनारस आने की इच्छा जताई और पोस्ट पर लिखा की बनारस की यह मिठाई खाने के लिए बनारस आना चाहता हूंमलाइयो की यह पोस्ट शिवम नाम के एक लड़के ने इंस्टा पर की थी जिसके बाद यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब जमकर वायरल हुईइस दौरान फनी पोस्ट भी खूब वायरल हुई.

कैसे-कैस किए गए ट्वीट

बनारस वासियों से निवेदन है कि कृप्या फूल गोभी फ्रीज में ना रखे कीड़ो को सर्दी लग सकती है जीवों पर दया करे

आयुष

बड़ी बेवफा हो जाती है गालिब यह घड़ी भी सर्दियों में, पांच मिनट और सोने की सोचो तो, 30 मिनट आगे बढ़ जाती है

आदित्य

आखिर अब वो समय नजदीक आ गया कि हम सुबह उठ कर जिदंगी का सबसे मुश्किल फैसला करते है कि अब नहाना है कि नहीं

प्रीति

ठंड में बनारस से खूबसूरत कोई दूसरी जगह नहीं हैठंड शुरू हो गई है अब ज्यादातर लोग चाय पीते हुए घाटों पर समय बिताएंगे

नेहा