-होम्योपैथी सप्ताह का हुआ शुभारंभ

 

 

कई डिजीज का संभव है इलाज

 

कार्यशाला के मुख्य वक्ता कोलकाता के नेशनल होम्योपैथिक इंस्टिट्यूट के विभागाध्यक्ष डॉ सुभाष सिंह, डॉ एमडी सिंह रहे। डॉ सिंह ने अस्थमा ,एलर्जी और उसका होम्योपैथिक निदान पर व्याख्यान दिया। उन्होने कहा कि इन रोगों का होम्योपैथिक इलाज भी संभव है। मंच संचालन डॉ। अनिल गुप्ता व कार्यक्रम की अध्यक्षता उप्र। होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड के सदस्य डॉ। बृजेश सिंह ने किया। इस सेमिनार में विंध्याचल मण्डल एवं वाराणसी मण्डल के सातों जनपदों के होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी एवम जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य चिकित्सक उपस्थित रहें।

 

ये भी रहे साथ

 

कार्यक्त्रम में डॉ। जेबी सिंह, डॉ। आर पीसिंह, डॉ। दीपक सिंह, डॉ। प्रदीप राय, डॉ। विनोद राय, डॉ। पीके गुप्ता, डॉ। पंकज, डॉ। अम्बरीष, डॉ। डीपी सिंह, डॉ। आलोक गुप्ता, डॉ। निर्मला पांडेय, गाजीपुर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो। डॉ चंद्रा, डॉ। प्रतिमा सिन्हा, डॉ। रचना,डॉ कौशिल्या, डॉ। अनघ, शिव प्रसाद, राजू बाबू एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रही।