- पथराव में एसओ और तहसीलदार समेत आधा दर्जन पुलिस और राजस्वकर्मी घायल

-डीएम के आदेश पर फूलपुर में जमीन पर कब्जा दिलाने पहुंची थी पुलिस और प्रशासनिक टीम

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

फूलपुर थाना क्षेत्र के चारों गांव में गुरुवार की दोपहर भूमि विवाद के मामले में कार्रवाई करने पहुंची राजस्व व पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। घर की छतों से जमकर पथराव किया। इसकी चपेट में आने से एसओ व तहसीलदार समेत आधा दर्जन से अधिक राजस्व व पुलिसकर्मी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने किसी तरह से मामला संभाला। तहसीलदार की तहरीर पर प्रधानपति समेत 23 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने सात पुरुष और नौ महिलाओं को गिरफ्तार किया है।

छतों से किया पथराव

झगड़ू यादव के कच्चे मकान के पीछे लगभग पांच फुट जमीन और उसके बाद चकरोड है। इस जमीन पर गांव का ही श्यामबहादुर अपना दावा करता है। झगड़ू ने समाधान दिवस व तहसील दिवस के साथ डीएम से कार्रवाई के लिए गुहार लगाई थी। इस मामले को निस्तारित करने के लिए एसडीएम व तहसीलदार मयफोर्स मौके पर पहुंचकर पैमाइश कराने के साथ खूंटा भी गाड़ दिया था। इसका विरोध करते हुए श्यामबहादुर के परिवार के लोगों ने उसे उखाड़ फेंका था। इस पर भुक्तभोगी झगड़ू ने डीएम से गुहार लगाई। डीएम ने तहसीलदार कौशलेश कुमार मिश्र को फोर्स के साथ जाकर कब्जा दिलाने का निर्देश दिया था। इसी के तहत गुरुवार को तहसीलदार व एसओ अनिल सिंह व पीएसी तथा महिला पुलिसकर्मी संग मौके पर पहुंचे और तय स्थान पर निर्माण कार्य करा रहे थे। उसी दौरान विपक्षी भी लामबंद होकर पहुंचे और जमीन को अपना बताते हुए विरोध जताने लगे। कहासुनी चल रही थी कि पुलिस ने विरोध करने वालों को हल्का बल प्रयोग कर वहां से हटा दिया। इसके बाद छत पर से ईट-पत्थर चलने लगे। जब तक पुलिस व राजस्व टीम कुछ समझ पाती तब तक एसओ समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सिर पर चोट लगने के कारण एसओ को एक प्राइवेट क्लिीनिक में भर्ती कराया गया। एसएसपी नितिन तिवारी व सपीआरए अमित कुमार भी बाद में मौके पर पहुंचे और टीम पर हमला करने वालों के खिलाफ गैंगस्टर लगाने के निर्देश दिया।