सावन के अंतिम सोमवार को बाबा दरबार में हाजिरी लगाने के लिए काशी में उमड़ा कांवरियों का रेला

अंतिम सोमवार के मद्देनजर प्रशासन व पुलिस ने किये हैं कड़े सुरक्षा इंतजामात

VARANASI: बाबा भोले को श्रद्धा समर्पित करने के लिए रविवार को शहर में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। हर किसी की चाहत थी कि सावन के अंतिम सोमवार को वे बाबा का जलाभिषेक कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। बस इसी चाहत में कांवरियों का रेला बाबा दरबार की ओर जाने वाले हर रास्ते पर उमड़ता दिखायी दिया। कांवरिया शिविर श्रद्धालुओं से भरे रहे।

दरबार में पहुंचने की दिखी होड़

हर कांवरिया की कोशिश थी कि वह सावन के अंतिम सोमवार को सबसे पहले बाबा का जलाभिषेक करे। बस इसी चाहत में हर कांवरिया बाबा दरबार में दौड़ लगाता दिखा। रात में ही छत्ताद्वार पर बाबा के दर्शन की आस में श्रद्धालुओं की लाइन लग गयी थी। रात होते होते श्रद्धालुओं की लाइन भी लंबी होती रही।

कड़े सुरक्षा इंतजामात

सावन के अंतिम सोमवार के मद्देनजर उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर प्रशासन ने भी कड़ी तैयारी की है। पहले से तैयार किये रूट डायवर्जन प्लैन को और सख्ती से पालन कराया जायेगा। इसके अलावा बड़ी संख्या में पुलिस के अलावा पैरा मिलिट्री फोर्सेज की तैनाती भी की गयी है। कानून व व्यवस्था में किसी भी तरह का व्यवधान डालने के वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जायेगा। हर सोमवार की तरह शहर के स्कूल भी बंद रहेंगे।