-जननायक चंद्रशेखर यूनिवर्सिटी से होंगे एफिलिएटेड

-इन कॉलेजेज के हटने से काशी विद्यापीठ को सालाना 15 करोड़ रुपये का होगा loss

VARANASI

एक और स्टेट यूनिवर्सिटी अस्तित्व में आ चुकी है। जननायक चंद्रशेखर यूनिवर्सिटी, बलिया के फ‌र्स्ट वीसी महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के हिस्ट्री डिपार्टमेंट के प्रो। योगेंद्र सिंह नियुक्त किए जा चुके हैं। ऐसे में बलिया के क्ख्ख् कॉलेजेज जल्द ही विद्यापीठ से अलग होकर चंद्रशेखर यूनिवर्सिटी से संबद्ध हो जाएंगे। इन कॉलेजेज के अलग होने से काशी विद्यापीठ को सालाना क्भ् करोड़ रुपये का लॉस होने का अनुमान लगाया जा जा रहा है। प्रेजेंट में काशी विद्यापीठ का क्षेत्राधिकार वाराणसी के अलावा चंदौली, भदोही, मीरजापुर, सोनभद्र, बलिया तक है। छह डिस्ट्रिक्ट्स में यूनिवर्सिटी से संबद्ध ब्क्8 कॉलेजेज हैं।

बलिया का है दबदबा

काशी विद्यापीठ से एफिलिएटेड कॉलेजेज में सर्वाधिक क्ख्ख् कॉलेज बलिया के हैं। यूनिवर्सिटी इन कॉलेजेज के परीक्षार्थियों से एग्जाम फीस लेती है। ग्रेजुएशन में एग्जाम फीस क्,0भ्0 रुपये, पोस्ट ग्रेजुएशन में क्,क्भ्0 रुपये तथा प्रोफेशनल कोर्सेज में क्भ् सौ रुपये निर्धारित है। इसके अलावा बैक व श्रेणी सुधार की फीस भ्00 रुपये व भूतपूर्व परीक्षार्थियों से एग्जाम फीस क्क् सौ रुपये लिए जाते हैं। बलिया डिस्ट्रिक्ट में परीक्षार्थियों की संख्या करीब डेढ़ लाख है। ऐसे में इन कॉलेजेज के अलग होने से काशी विद्यापीठ को एग्जाम फीस में क्भ् करोड़ रुपये कम होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

एफिलिएटेड कॉलेज

डिस्ट्रिक्ट कॉलेज

वाराणसी 9क्

चंदौली म्भ्

भदोही ख्फ्

मीरजापुर 7फ्

सोनभद्र ब्ब्

बलिया क्ख्ख्

टोटल ब्क्8