*पत्रकारों की पिटाई के विरोध में मुख्यमंत्री आवास पर दिया धरना

*सीएम ने कमिश्नर वाराणसी को दिया जांच का आदेश, लापरवाह अफसरों पर गाज गिरनी तय

पत्रकारों ने सीएम आवास पर दिया धरना

बीएचयू में छात्राओं के धरने को कवर कर रहे पत्रकारों की वाराणसी पुलिस द्वारा पिटाई व लूटपाट के विरोध में राजधानी के पत्रकारों ने भी रोष जताया। रविवार दोपहर भारी संख्या में नाराज पत्रकार सीएम आवास पांच कालिदास मार्ग जा पहुंचे और रोड पर बैठकर धरना शुरू कर दिया। पत्रकार दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे थे। जानकारी मिलने पर डीएम कौशल राज शर्मा मौके पर पहुंचे और पत्रकारों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद वाराणसी में पीडि़त पत्रकारों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ मारपीट, लूटपाट की एफआईआर दर्ज कर ली।

वाराणसी में लाठी चार्ज से राजधानी में उबाल

सीएम ने कमिश्नर व एडीजी को सौंपी जांच

बीएचयू में छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कमिश्नर वाराणसी नितिन गोकर्ण और एडीजी जोन विश्वजीत महापात्रा को पूरे मामले की जांच करने का आदेश दिया है। रविवार रात मुख्य सचिव राजीव कुमार ने बताया कि दोनों अफसर अपनी संयुक्त रिपोर्ट शासन को भेजेंगे। उधर, निर्देश मिलने के बाद कमिश्नर रमेश गोकर्ण ने बताया कि वह सोमवार को अपने मंडलीय कार्यालय में बीएचयू में हुई घटना की सुनवाई करेंगे। उनके साथ सुनवाई के दौरान एडीजी जोन महापात्रा भी मौजूद रहेंगे। कमिश्नर गोकर्ण ने कहा कि बीएचयू की घटना से संबंधित जिस किसी भी व्यक्ति को किसी भी तरह का मौखिक या लिखित साक्ष्य देना हो वह अपना साक्ष्य उनके कार्यालय में सोमवार सुबह 9 बजे से 11 बजे के बीच उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकता है।

वाराणसी में लाठी चार्ज से राजधानी में उबाल

सपा ने बनाया जांच दल

बीएचयू में छात्र-छात्राओं व मीडियाकर्मियों पर बर्बर लाठीचार्ज की घटना की जांच के लिये समाजवादी पार्टी ने नेताओं के दल का गठन किया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी के एमएलसी शतरुद्र प्रकाश, रामवृक्ष सिंह यादव, लीलावती कुश्वाहा, विधायक प्रभुनारायण सिंह, महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष गीता सिंह, समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सिंह, प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव और समाजवादी पार्टी के वाराणसी महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल का एक दल बनाया गया है। यह दल सोमवार को वाराणसी पहुंचकर संपूर्ण हालात का जायजा लेगा और अपनी रिपोर्ट बनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौंपेगा।

24 घंटे में साढ़े तीन लाख ने देखा BHU

वाराणसी में लाठी चार्ज से राजधानी में उबाल

अखिलेश ने ट्वीट कर सरकार पर कसा तंज

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने रविवार को दो ट्वीट कर इस मुद्दे पर सरकार को घेरा। रविवार सुबह पहले ट्वीट में उन्होंने सरकार को नसीहत देते हुए लिखा कि 'बल से नहीं बातचीत से हल निकाले सरकार। बीएचयू में छात्रों पर लाठीचार्ज निंदनीय। दोषियों पर हो कार्रवाई। वहीं, शाम को अखिलेश ने फिर से ट्वीट किया। इस बार उन्होंने तंज कसते हुए लिखा कि 'नारी रक्षा व गरिमा की बात करने वालों ने बीएचयू में छात्राओं व प्रेस पर लठीचार्ज कर साबित कर दिया कि अब आवाज उठाने की आजादी भी छिन गई है। इन दोनों ही ट्वीट को सोशल मीडिया पर एक्टिव लोगों का भरपूर समर्थन मिला। रविवार रात करीब आठ बजे तक पहले ट्वीट को 10 हजार से ज्यादा लाइक और 2500 से ज्यादा लोगों ने रीट्वीट किया। वहीं, दूसरे ट्वीट को महज एक घंटे में 2600 लोगों ने लाइक व 800 लोगों ने री-ट्वीट किया।

एक हजार पर दर्ज हुआ मुकदमा, 16 गिरफ्तार

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk