वाराणसी से कुआलालंपुर के लिए उड़ान 24 अक्टूबर तक बंद

VARANASI

कोरोनावायरस का असर हवाई उड़ानों पर भी पड़ रहा है। यात्री नहीं मिलने के कारण कई उड़ानें निरस्त कर दी गयी हैं। मलेशिया की मलिंडो एयरलाइंस ने वाराणसी एयरपोर्ट से कुआलालंपुर के बीच उड़ान को 24 अक्टूबर तक के लिए बंद कर दिया है। कोरोनावायरस के तेजी से फैलने को देखते हुए एयरपोर्ट प्रशासन पहले से ही अलर्ट है। कोरोना की गंभीरता को देखते हुए अन्य दिनों के मुकाबले इस समय यात्रियों में भारी कमी देखी जा रही है। एयर एशिया का विमान सोमवार को बैंकाक से सिर्फ 10 यात्रियों को लेकर वाराणसी पहुंचा। एयर एशिया की बैंकॉक के लिए सभी उड़ानों को 31 मार्च तक के लिए निरस्त कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार थाइस्माईल का विमान भी अपने शेड्यूल के अनुसार 28 मार्च से बंद हो जाएगा। सीजनल विमान होने की वजह से फिर सीजन में इसको चालू किया जाएगा।