वाराणसी (ब्यूरो)अभी तक पश्चिमी विक्षोभ द्वारा ही मौसम के खराब होने की आशंका थी, लेकिन अब उसी समय उसकी जगह पूरब से चले चक्रवात ने ले ली हैबंगलादेश से उठे इस चक्रवात के प्रभाव से बुधवार से जहां हवाओं की दिशा बदल गई, वहीं गति भी काफी तेज हो गईसाथ ही तापमान बढऩे से बादल छाने और गरज-तड़क के साथ बारिश होने की आशंका काफी बढ़ गई है.

22 किमी पर ऑवर चली हवा

इस पूर्वी चक्रवात के चलते बुधवार को लगभग 22 किमी प्रति घंटा के वेग से दक्षिण-पूर्व की दिशा से हवाएं चलना शुरू हुईं, अधिकतम तापमान जहां 0.5 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 29 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, वहीं न्यूनतम तापमान लगभग तीन डिग्री सेल्सियस बढ़कर 14.1 पर पहुंच गया

आज से दिखेगा प्रभाव

वरिष्ठ मौसम विज्ञानी प्रोएसएन पांडेय बताते हैं कि अचानक मौसम में बढ़ा यह तापमान और दक्षिण-पूर्व से चल रही हवाएं बारिश के आगमन का संकेत हैंउन्होंने बताया कि इसके प्रभाव से बंगलादेश की ओर से चला चक्रवात गुरुवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश में प्रभाव दिखाएगाइसके प्रभाव से आसमान में बादल छाएंगे और शुक्रवार व शनिवार में गरज-तड़क के साथ छींटे पड़ सकते हैं

होली तक आ जाएगी गर्मी

पूर्वी चक्रवात के चलते इधर दो-तीन दिनों तक मौसम खराब हो सकता हैचक्रवात के गुजरने के बाद एक बार फिर ठंड बढ़ेगी लेकिन जल्द ही फिर मौसम सामान्य हो जाएगाउन्होंने बताया कि इस तरह के बनते-बिगड़ते मौसम से इस बार होलीच्तक अच्छी गर्मी और उमस पडऩे की संभावना है.