वाराणसी (ब्यूरो)देश की नामचीन सेंट्रल यूनिवर्सिटी में शुमार बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने सीयूईटी यूजी-2022 के माध्यम से अंडरग्रेजुएट पाठयक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी हैबीएचयू में एडमिशन चाह रहे युवाओं को यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट बीएचयूऑनलाइनडॉटइन पर जाकर आवेदन करना होगाबीएचयू द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक छात्र जिस भी कोर्स के लिए आवेदन कर रहें हैं उसकी योग्यता पहले जांच लेंवहीं, बीएचयू की आगामी सत्र में प्रवेश के लिए यूजी और पीजी की एक सीट पर 42 दावेदार हैंनेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी यूजी रिजल्ट की घोषणा के बाद जो लिस्ट विश्वविद्यालय को भेजी है, उससे यह जानकारी मिली हैएनटीए द्वारा जारी लिस्ट में 7.5 लाख ऐसे छात्र हैं, जिन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में एडमिशन की इच्छा जताई हैबता दें कि बीएचयू में एडमिशन के लिए कुल सीटों की संख्या महज 18 हजार ही हैरजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आगामी तीन अक्टूबर तक चलेगी

अधिक अंक पर एडमिशन

बीएचयू के परीक्षा नियंता प्रो एसके उपाध्याय ने बताया कि नियमानुसार यूजी कोर्सों में एडमिशन के लिए मूल परीक्षा में जिन छात्रों के अधिक अंक होंगे, उन्हें ही प्रवेश दिया जाएगाबीएचयू ने स्पष्ट कर दिया है कि वह एनटीए के पैटर्न पर प्रवेश नहीं देगावह परसेंटाइल नहीं बल्कि पूर्व परीक्षा में मूल विषय में प्राप्त अंकों के आधार पर छात्रों को एडमिशन के लिए कॉल लेटर भेजेगाहालांकि, रजिस्ट्रेशन के लिए के लिंक ऑनलाइन होने के बाद अभ्यर्थियों ने काफी कोशिश की, लेकिन, कुछ समय के लिए पोर्टल पर नया रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा था.

चेक करते रहें वेबसाइट-ईमेल

बतौर परीक्षा नियंता प्रो उपाध्याय, प्रवेश की प्रक्रिया इसी रजिस्ट्रेशन के आधार पर आगे बढ़ेगीअभ्यर्थियों को इंफॉर्म किया जाता है कि वे समय-समय पर अपने ईमेल और बीएचयू के प्रवेश परीक्षा पोर्टल से डिटेल ले सकते हैंरजिस्ट्रेशन करने के बाद सभी अभ्यर्थियों की सूची तैयार की जाएगीउसके बाद बीएचयू में ग्रेजुएशन की 18 हजार सीटों के सापेक्ष मेरिट तय होगीकाउंसिलिंग में उन्हीं छात्रों को कॉल लेटर भेजा जाएगा.

कट ऑफ अभी क्लियर नहीं

स्कोर कार्ड पर ही सीयूसीईटी एग्जाम की मेरिट तैयार की जा रही हैबीएचयू की करीब 18 हजार सीटों पर 7.5 लाख छात्रों की कांउंसिलिंग करनी हैइनमें से जिन कैंडिडेट ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर दिया होगा, उनकी एक मेरिट तैयार की जाएगीइसलिए, कट ऑफ अभी स्पष्ट नहीं किया जा सकता हैकाबिले--गौर है कि बीएचयू के अभी 9 फैकल्टी के करीब 125 से ज्यादा विभागों में स्नातक के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैफिलहाल, बीएचयू में कुल 14 फैकल्टी और 140 से ज्यादा विभाग हैं.

स्कोर कार्ड पर ही सीयूसीईटी एग्जाम की मेरिट तैयार की जा रही हैबीएचयू की करीब 18 हजार सीटों पर 7.5 लाख छात्रों की काउंसिलिंग करनी हैइनमें से जिन कैंडिडेट ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर दिया होगा, उनकी एक मेरिट तैयार की जाएगीइसलिए, कट ऑफ अभी स्पष्ट नहीं किया जा सकता है.

प्रोएसके उपाध्याय, एग्जामिनेशन कंट्रोलर, बीएचयू