वाराणसी (ब्यूरो)बीएचयू के एसएस हॉस्पिटल के सुपर स्पेशियलिटी वार्ड में दो साल से कॉडियोलॉजी डिपार्टमेंट के लॉक्ड बेड को लेकर दो अधिकारियों के बीच चल रही लड़ाई में हर रोज नई-नई बातें सामने आ रही हैंजहां कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड प्रोओमशंकर तीन दिन से आमरण अनशन कर हैंवहीं, अस्पताल के एमएस आरोपों और मांग को गलत ठहराने में लगे हैंजबकि मरीजों के बीच से यह बात निकलकर सामने आ रही है कि बेड न मिलने की समस्या सिर्फ कॉर्डियोलॉजी डिपार्टमेंट में ही नहीं हैबल्कि मेडिसिन, नेफ्रोलॉजी, बर्न यूनिट और इमरजेंसी वार्ड में भी पेशेंट्स को बेड न मिलने से प्रॉब्लम फेस करनी पड़ती हैइमरजेंसी में पहुंचने वाले मरीज के अटेंडेंट अपने मरीजों को स्ट्रेचर पर ही लेकर पड़े रहते हैंमरीज तड़पता रहता है, मगर बेड नहीं मिलतायहां मरीजों को बेड मिले न मिलेइससे बीएचयू प्रशासन को कोई फर्क नहीं पड़ता

ये अस्पताल पोस्ट ऑफिस का बॉक्स नहीं

हॉस्पिटल के एमएस से प्रोकेके गुप्ता ने कहा, हर विभाग को एनएमसी के रूल के हिसाब से ही बेड उपलब्ध कराए गए हैंउनका कहना हैं कि जब तक रेजिडेंट डॉक्टर नहीं बढ़ेंगे तब तक कहीं भी बेड की संख्या नहीं बढ़ सकतीअब रही मरीज ज्यादा आने की बात तो उनके लिए जिला व मंडलीय जैसे दूसरे अस्प्ताल भी हैंमरीजों के लिए स्वास्थ्य व्यवस्था की जिम्मेदारी सीएमओ और जिला प्रशासन की हैबीएचयू मेडिकल कॉलेज को पोस्ट ऑफिस बॉक्स की तरह बना दिया गयाजिसका मन करता है वो ही बीएचयू में मरीज रेफर कर देता हैये कोई सर्विस अस्पताल नहीं हैये एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल हैप्रदेश के किसी भी मेडिकल कॉलेज में चले जाइए बगैर रेफर के केस नहीं लिया जातायहां तो जो आ रहा है उसे देखना पड़ रहा हैदेश की हर संस्था लिमिटेशन में काम कर रही हैजिस तरह से लखनऊ में 7 मेडिकल कॉलेज, 3 सरकारी अस्पताल हैंउसी तरह से सरकार बनारस में भी मेडिकल कॉलेज क्यों नहीं बना देती है

हम पहले डॉक्टर को तैयार करने के लिए है

एमएस का यह भी कहना है कि हम टीचर, हम डॉक्टर बनाएंगेहमारा अप्वाइंटमेंट एमबीबीएस को पढ़ाने और डॉक्टर को तैयार करने के लिए हुआ हैहमारा प्रियॉरिटी पहला पढ़ाना, दूसरा रिसर्च और उसके बाद मरीज देखना है, लेकिन यहां बुखार, खांसी जुकाम का मरीज भी आ जाएगा तो उसे देखना पड़ रहा हैअस्पताल के किस विभाग को कितने बेड दिए गएउसके बारे में बताने के बजाए एमएस सिर्फ एनएमसी के नियम की बात कर रहे हैंउनका कहना हैं एनएमसी नियमावली कहती है कि अगर डीएम या एमसीएस कैंडिडेट्स एक है तो 16, तीन है तो 20 और 5 है तो 30 बेड होने चाहिएकहने का मतलब ये भी है कि एक यूनिट को मैक्सिमम 30 बेड दिया जा सकता हैलेकिन कॉर्डियोलॉजी में एक ही यूनिट है जिसमें 61 बेड दिए गए हैसिर्फ बेड बढ़ाने से काम नहीं चलेगाउसके लिए मैन पावर भी चाहिएबेड बढ़ जाएगी तो उस पर एडमिट मरीज की जिम्मेदारी कौन लेगा। 90 बेड पर 15 रेजिडेंट चाहिए कहां से आएंगेऐसे मरीजों को देखने के लिए मेडिकल ऑफिसर नहीं रख सकतेइसके अलावा एक बेड पर चार नर्स चाहिएवो भी नहीं हैं

बर्न वार्ड में सबसे ज्यादा दिक्कत

अस्पताल में बर्न वार्ड में सबसे कम बेड हैंयहां मरीजों के लिए मात्र 6 बेड एलोकेट किए गएबनारस में 80 परसेंट से ज्यादा जले हुए लोगों को इस अस्पताल में एडमिट किया जाता है, लेकिन बेड की संख्या कम होने से लोगों को प्राइवेट हॉस्पिटल का सहारा लेना पड़ रहा हैसोमवार को भी कार्डियोलॉजी और अन्य विभाग के मरीज बेड के लिए चक्कर लगाते रहे, लेकिन उन्हें बेड नहीं मिलाइस पर एमएस का कहना है कि बर्न वार्ड को ट्रामा में होना चाहिए था, लेकिन वहां जगह कम है, इसलिए यही चला रहे हैंवैसे भी ये वार्ड आसईसीयू सिस्टम में आता हैइसलिए इसमे इससे ज्यादा बेड नहीं रख सकते

डॉओम शंकर को नोटिस

कॉर्डियोलॉजिस्ट प्रोओम शंकर शनिवार से आमरण अनशन पर हैं, लेकिन तीसरे दिन भी बीएचयू प्रशासन का कोई पदाधिकारी उनका हाल जानने नहीं पहुंचाअलबत्ता उन्हें एक नोटिस थमाकर इस बेमियादी धरना करने के पीछे की मंशा पूछा गई हैदिल के मरीजों ख्याल रखने वाले डॉशंकर खुद पिछले तीन दिन से सिर्फ नींबू पानी ही पी रहे हैंवे अपनी मांगों को लेकर अभी भी अड़े हैसोमवार को राजातालाब बार एसोसिएशन के पदाधिकारी, बीएचयू के छात्र-छात्राएं, इंटरनेशनल एथलिट नीलू मिश्रा ने भी वहां पहुंचकर अपना समर्थन दिया

छात्रों ने हस्ताक्षर कर किया सपोर्ट

अनशन पर बैठे प्रोओम शंकर को सपोर्ट करने के लिए बीएचयू के छात्रों ने कागज पर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की है। 150 से ज्यादा छात्रों ने इस पर हस्ताक्षर कर अपना मोबाइल नंबर भी दर्ज किया हैडॉशंकर के साथ मरीज भी उनके साथ चेंबर में ही रात जमीन पर ही बिता रहे हैंलोगों को कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी विभाग के विभागाध्यक्ष मरीजों के हित में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरूस्त कराने की लड़ाई लड़ रहे हैं

पेशेंट्स की पीड़ा

कोरोना के बाद से दिल की समस्या से जूझ रहे हैंएक बार अटैक आ चुका हैपटना में दिखाया तो वहां सही इलाज नहीं हुआयहां आया तो डॉशंकर को दिखाना शुरू कियाबेड न होने से वे एडमिट नहीं हो पा रहे हैं

अशोक कुमार, हार्ट पेशेंट, आरा बिहार

मेरी पत्नी दिल की बीमारी से ग्रसित हैपिछले कई माह से यहां आ रहा हूं, लेकिन बेड न होने से उन्हें एडमिट नहीं कर पा रहा थाडॉशंकर के प्रयास से कुछ दिन पहले बेड मिला, लेकिन सर्जरी के दूसरे दिन यानि दो ही दिन मे डिस्चार्ज कर दिया गयाक्योकि अगले पेशेंट को बेड देना था

सुरेन्द्र प्रसाद, अटेंडेंट, सासाराम

मरीज बढऩे से कुछ नहीं होताकिसी भी विभाग को एनएमसी के नियम के बिना बेड नहीं दिया गया हैइसलिए यह नियम कॉर्डियोलॉजी पर भी लागू होता हैअगर ज्यादा बेड चाहिए तो जिरियाट्रिक सेंटर की तरह ये भी इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी खोल लेंजैसे उनका 100 बेड का सेंटर बन रहा हैउसी तरह इनका भी बन जाएगा

प्रोकेके गुप्ता, एमएस, एसएस हॉस्पिटल-बीएचयू

अगर एमएस यूनिट वाइज बेड देने की बात कह रहे हैं तो उनकी तीन यूनिट हैंइस लिहाज से तो उन्हें हमे स्वेच्छा से ही 90 बेड दे देना चाहिए, क्यों अपने मान सम्मान का छिछालेदर करा रहे हैंअगर एनएमसी के नियम को मानते हैं तो सीटीवीएस में 61 बेड कैसे अलॉट कर दिएवो तो एक यूनिट भी नहीं है

प्रोओम शंकर, एचओडी, कार्डियोलॉजी- बीएचयू