वाराणसी (ब्यूरो)आईआईटी बीएचयू के रमेश श्रीनिवासन स्टूडेंट सेंटर के बैडमिंटन हॉल में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के कुश्ती मुकाबले का शुभारंभ आज शनिवार को होगाशु्क्रवार को रेफरी क्लीनिक शुरू करने के साथ ही पार्टिशिपेट करने वाले पहलवानों के प्रपत्रों की जांच शुरू कर दी गई हैशनिवार को सुबह 8 से 9 बजे तक पहलवानों का वजन लिया जाएगाफिर दोपहर एक बजे तक फ्र स्टाइल में 57, 70, 79 और 97 किलोग्राम भार वर्ग और ग्रीको-रोमनके 60, 67, 77 और 82 किलोग्राम भार वर्ग के क्वालीफाई और रेपचेज राउंड होंगेइसके बाद फ्र स्टाइल में 65, 74 और 92 किलोग्राम भार वर्ग के पहलवानों का वेरिफिकेशन होगादोपहर 3 से शाम 6 बजे तक फ्र स्टाइल, ग्रीको-रोमनऔर महिला वर्ग के फाइनल राउंड के मुकाबले होंगेइसके पूरा होते ही विजेता पहलवानों को पुरस्कृत किया जाएगा

30 अलग-अलग भार वर्गों में मुकाबले

कुश्ती के मुकाबले 30 अलग-अलग भार वर्गों में होंगेचार दिनों तक चलने वाली यह प्रतियोगिता ग्रीकोरोमन, फ्र स्टाइल के साथ ही महिला वर्ग में होनी हैफ्र स्टाइल कुश्ती के मुकाबले 57, 61, 65, 70, 74, 79, 86, 92, 97 एवं 125 किलोग्राम भार वर्ग में आयोजित होने हैंग्रीको-रोमन के मुकाबले 55, 60, 63, 67, 72, 77, 82, 87, 97 एवं 130 किलोग्राम भार वर्ग में होंगेवहीं महिला वर्ग के मुकाबले 50, 53, 55, 57, 59, 62, 65, 68, 72 और 76 किलोग्राम भार वर्ग में होंगे

क्लीनिक में शामिल हुए 25 रेफरी

शुक्रवार को ओलंपियन रेफरी अशोक कुमार की अगुवाई में रेफरी क्लीनिक का आयोजन शुरू हुआइसमें नियमों में हाल में हुए बदलावों से मौजूद रेफरियों को अवगत कराने के साथ ही मैच के दौरान के अपने पूर्व के अनुभव साझा किएरेफरी क्लीनिक में सत्यदेव मलिक, दिनेश गुंड, संजय कुमार, जयवीर सिंह, करन शर्मा, अजित सिंह, अमर पाल, विकास पाटिल, विनय, रवींदर कुमार, प्रदीप, आची देवी, हरेंद्र, सिंह, उषा चौधरी, विजय खत्री, कश्मीर सिंह, संतोष साहू, साहिल, हरीराम यादव, विनोद, विवेक भारद्वाज, राजीव रंजन, रिंकू शर्मा व अनिल शर्मा शामिल रहे.

एक जून से योग के मुकाबले

कुश्ती संपन्न होने के बाद एक जून से यहां योग के मुकाबले प्रारंभ होंगे, जो तीन दिनों तक अलग-अलग वर्ग में चलेंगेयोग के मुकाबले में विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुल 96 खिलाड़ी अपना कौशल दिखाएंगेइनडोर स्टेडियम में पहले तल पर खिलाडिय़ों के वॉर्मअप के लिए दो रिंग तैयार किए गए है.