वाराणसी (ब्यूरो)सारनाथ स्थित होटल के कमरा नंबर-105 में भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे का पंखे से लटकता शव मिलने से सनसनी फैल गईशनिवार रात महमूरगंज में किसी खास के यहां बर्थडे पार्टी में गई थीपार्टी के दौरान किसी से बात बिगड़ गई और देर रात करीब डेढ़ बजे ओला की टैक्सी बुक करके वापस होटल आ गईअपने केयर टेकर से चॉबी लेकर कर कमरे में चली गईथोड़ी देर में ही इंस्टाग्राम पर लाइव हो गई थीचेहरे पर जबर्दस्त उदासी थीआंखों में आंसू भरे थेकिसी बात को लेकर वह काफी अपसेट थीकई बार रूम में इधर-उधर टहली भीइस दौरान मोबाइल पर कई बार रिंग भी आई, लेकिन रिसीव नहीं कियालाइव बंद होने के बाद भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने सुसाइड कर लियामौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला हैप्रथमदृष्टया पुलिस इसे सुसाइड ही मान रही हैबावजूद इसके विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है, जिसमें आकांक्षा दुबे किसके यहां पार्टी में गई थीकिसके उकसाने पर उसने सुसाइड किया, जो प्रमुख है.

भोजपुरी एक्टर समर सिंह की तलाश

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे सुसाइड केस में कमिश्नरेट पुलिस भोजपुरी एक्टर व सिंगर समर सिंह की तलाश कर रही हैटकटकपुर स्थित किसी फ्लैट में आकांक्षा दुबे लंबे समय से समर सिंह के साथ लिविंग रिलेशन में रहती थीदोनों के बीच अक्सर कहासुनी होती थीकई बार समर सिंह ने आकांक्षा पर हाथ भी छोड़ा हैमोबाइल की कॉल डिटेल, व्हाट्सअप पर बातचीत और कॉल रिकार्डिंग से मिली जानकारी के अनुसार समर सिंह पर शक हैइस बिंदु पर पुलिस जांच कर रही हैघटना के बाद पुलिस ने समर सिंह की तलाश में कई जगहों पर दबिश दीसाथ ही मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली

भदोही की रहने वाली थी

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे मूल रूप से भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र के परसीपुर गांव की रहने वाली थींउनका परिवार काफी समय से महाराष्ट्र में रहता हैआकांक्षा दुबे भोजपुरी की जानी मानी एक्ट्रेस थींभदोही में 1996 में जन्मी आकांक्षा ने अपने करियर की शुरुआत टिकटॉक और इंस्टाग्राम से शॉर्ट वीडियो से की थीइसके बाद भोजपुरी फिल्मों में लोकप्रियता पाईअभिनेत्री ने 2019 में फिल्म मेरी जंग मेरा फैसला से डेब्यू किया थाइस फिल्म में उन्होंने कैमियो किया था, लेकिन छोटे से रोल में उनको ऑडियंस को काफी प्रभावित किया थाइसके बाद वीरों के वीर, मुझसे शादी करोगी और कसम पैदा करने वाले की नाम की फिल्मों में काम किया थाइसके अलावा कई एल्बम वीडियो भी काम किया था.

आईपीएस बनाना चाहते थे पिता

आकांक्षा दुबे 3 साल की उम्र में पेरेंट्स के साथ मुंबई शिफ्ट हुई थींउनके पेरेंट्स उन्हें आईपीएस अफसर बनाना चाहते थे, लेकिन उनका मन डांस और एक्टिंग लगाता थाइसलिए उन्होंने परिजनों को किसी तरह से राजी किया और फिल्मी दुनिया में आ गईंचर्चा है कि भोजपुरी इंडस्ट्री के एक प्रसिद्ध गायक का अफेयर थामगर कुछ दिन पहले दोनों का ब्रेकअप हो गया थाइसके बाद से आकांक्षा परेशान रहती थींपुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है.

पवन सिंह के साथ गाना रिलीज

सुसाइड के कुछ घंटे बाद ही एक्ट्रेस का आखिरी गाना रिलीज हुआगाने का टाइटल है ये आरा कभी हारा नहींगाने के वीडियो को भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह और आकांक्षा पर फिल्माया गया हैगाने के बोल जावेद अख्तर और इमामुद्दीन के हैं और म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है.

सुसाइड से पहले इंस्टाग्राम पर लाइव

सुसाइड से पहले इंस्टाग्राम पर लाइव अभिनेत्री फूट-फूटकर रोते हुए नजर आई थींअभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया थाइसमें उन्होंने भोजपुरी सॉन्ग हिलोर मारे पर शीशे के सामने बेली डांस किया थाअभिनेत्री ने कुछ दिन पहले वैलेंटाइन डे पर अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल किया थाउन्होंने अपने को-स्टार समर सिंह के साथ फोटो पोस्ट करते हुए हैप्पी वैलेंटाइन्स डे लिखा था.

प्यार में धोखा मिलने से परेशान

सुसाइड के बाद आकांक्षा का एक पुराना पोस्ट वायरल हो रहा हैइसमें उन्होंने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था, मोहब्बत तो तुझसे थी, लेकिन तेरी मोहब्बत ने जोर से खींच के तमाचा मार ही दिया मुझेउनकी फोटोज पर यूजर्स ने कमेंट्स भी किया था कि आखिर किसने उन्हें धोखा दे दियासुसाइड की जानकारी होते ही आकांक्षा के फैंस की ओर से सोशल मीडिया पर कमेंट शुरू हो गया.

चार दिन पहले आकर रुकी थी

एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि होटल सोमेंद्र के रूम नंबर-105 में रविवार सुबह एक महिला के आत्महत्या करने की सूचना मिली थीजानकारी पर पता चला कि भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे आकर रुकी थीवह शूटिंग के सिलसिले में बनारस आई थी। 22 मार्च की रात होटल में आकर रुकी थींउनके परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई हैरविवार सुबह मेकअप मैन ने आकांक्षा दूबे को फोन कियाफोन न उठाने पर मेकअप मैन होटल पहुंचाजहां दरवाजा बंद थाहोटलकर्मियों ने मेकअप मैन से आकांक्षा के सुबह से नाश्ते के लिए ऑर्डर न देने की जानकारी दीइसके बाद होटलकर्मियों ने कमरे का दरवाजा खटखटायाअंदर से कोई रिस्पॉन्स नहीं आया, तो पुलिस को बुलायापुलिस की मौजूदगी में मास्टर चाबी से मैनेजर ने दरवाजा खोलाइसके बाद उनका शव पंखे से लटका था

प्रथमदृष्टया सुसाइड ही है, लेकिन आकांक्षा दुबे ने किसके उकसाने पर सुसाइड कियाशनिवार रात महमूरगंज में किसके घर बर्थडे पार्टी में गई थीं, वहां कौन-कौन थाघटना की जानकारी होने के बावजूद लिविंग रिलेशन में रहने वाले समर सिंह अभी तक सामने नहीं आएइसके अलावा तमाम पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है.

संतोष सिंह, एडिशनल सीपी