-ब्रिटेन की टीम संग बीएचयू के डीन व हेड की हुई मीटिंग

स्कालरशिप, छात्रों के शैक्षणिक आदान-प्रदान व एमओयू के लिए मंगलवार को बीएचयू में ब्रिटेन के साथ सहमति बनी। ब्रिटेन की टीम बीएचयू के सेंट्रल ऑफिस में आई थी। यहां पर चार संस्थानों के निदेशक, डीन ने अपने-अपने यहां की शैक्षणिक स्थिति को प्रस्तुत किया। टीम अब ब्रिटेन में जाकर विशेष विशेषज्ञ से चर्चा कर इस सहमति को आगे बढ़ाते हुए समझौता पत्र पर का स्थानांतरण कराने की प्रक्रिया शुरू करेगी। टीम की विशेष रूचि स्वास्थ्य शिक्षा, विज्ञान, कृषि व प्रबंधन के क्षेत्र में देखी गई। बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान स्थित माडर्न मेडिसिन संकाय की ओर से प्रो। एसके सिंह ने यहां की चिकित्सा सुविधा से लेकर एमबीबीएस, बीडीएस एवं पीजी कोर्स व संचालित विभागों के बारे में बताया। इसके अलावा कृषि विज्ञान संस्थान की ओर से प्रो। रमेश चंद्र, प्रबंध शास्त्र संस्थान की ओर से प्रो। सुजीत कुमार दुबे ने अपने के यहां की शैक्षणिक स्थिति को प्रस्तुत किया। अध्यक्षता कार्यवाहक कुलपति प्रो। वीके शुक्ला ने की और धन्यवाद ज्ञापन अंतरराष्ट्रीय केंद्र के अध्यक्ष प्रो। एचपी माथुर ने की। इस पहल से ब्रिटेन व बीएचयू के बीच शैक्षणिक रिश्ता और मजबूत होगा। मालूम हो कि काशी हिंदू विद्यालय में संस्कृत से लेकर विज्ञान, तकनीकी, विज्ञान, गणित, वेद, व्याकरण, आधुनिक चिकित्सा, प्राचीन चिकित्सा, नृत्य, गीत, संगीत, विधि, प्रबंधन, वाणिज्य, योग, कृषि आदि लगभग सभी कोर्सो में पढ़ाई होती है। ये कोर्स विदेशी छात्रों को भी आकíषत करते हैं। महामना की बगिया में अमेरिका, आस्ट्रेलिया, जापान, फ्रांस, स्पेन, इंडोनेशिया, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल सहित लगभग 90 देशों के 600 छात्र-छात्राएं विशेष कोर्सो में पढ़ाई कर रहे हैं। इसके तहत इन देशों के साथ शिक्षा के आदान-प्रदान सहित कौशल विकास के लिए भी सहमति बनी है। टीम में ब्रिटिशन हाई कमीशन की मिनिस्टर काउंसलर कैटी बज, ब्रिटिशन काउंसिल के डिप्टी डायरेक्टर रिचर्ड बार्लो, पोलिटिकल एंड बायलेटरल अफेयर्स के हेड रोआन कैनडी, हायर एजुकेशन नार्थ इंडिया की हेड विशू शर्मा शामिल थीं।