BHU में टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल की तर्ज पर होगा ट्रीटमेंट

प्रस्तावित कैंसर सेंटर ढाई साल में बनकर होगा तैयार पर छह महीने में टाटा के एक्सपर्ट शुरू कर देंगे OPD

VARANASI

बीएचयू में मुंबई के टाटा मेमोरियल कैंसर हास्पिटल की तर्ज पर कैंसर पेशेंट्स का इलाज किया जायेगा। पीएम नरेन्द्र मोदी ने पूर्वाचल व आस पास के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गत ख्ख् दिसंबर को बीएचयू में महामना कैंसर सेंटर की आधार शिला रखी थी। अब उस सेंटर को मूर्त रूप देने की कवायद तेज हो गयी है। खास यह कि इस हॉस्पिटल को तैयार होने में ढाई साल लग जाएगा, लेकिन टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल के एक्सप‌र्ट्स छह महीने बाद ही यहां पर इलाज शुरू कर देंगे। यहां पर विशेष ओपीडी शुरू हो जाएगी। आचार संहिता खत्म होते ही पंजीकरण भी शुरू हो जाएगा।

टीम ने लिया जायजा

पीएमओ के निर्देश पर बीएचयू पहुंची टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के एक्सप‌र्ट्स की सात सदस्यीय टीम ने दूसरे दिन भी हॉस्पिटल के बाबत तमाम तरह की जरूरी बातों पर विचार विमर्श किया। टाटा मेमोरियल के डायरेक्टर डॉ कैलाश शर्मा के नेतृत्व में आयी टीम ने रजिस्ट्रार डॉ केपी उपाध्याय, आईएमएस के डायरेक्टर प्रो वीके शुक्ला व एसएस हॉस्पिटल के एमएस डॉ ओपी उपाध्याय से कई दौर की मीटिंग की। मीटिंग में एक्सप‌र्ट्स ने हॉस्पिटल के नक्शे से लगायत यहां आने वाले कैंसर के मरीजों की संख्या और यहां उपलब्ध इलाज की व्यवस्था को परखा। टीम के मेंबर्स ने एमएस डॉ ओपी उपाध्याय के साथ सुंदर बगिया स्थित प्रस्तावित स्थल का भी निरीक्षण किया। टीम ने संकेत दिया कि यहां पर अधिक से अधिक पेशेंट्स का इलाज फ्री में किया जायेगा। टीम यहां तैयार की गयी रिपोर्ट को पीएमओ को सौंप देगी और जल्दी ही यहां पर काम भी शुरू हो जायेगा।

कैंसर सेंटर होगा खास

-टाटा मेमोरियल कैंसर सेंटर की निगरानी में संचालित होगा 'महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर'

-दस एकड़ जमीन पर होगा निर्माण, ढाई साल में बनकर होगा तैयार

- म्00 करोड़ से अधिक की लागत से बनेगा दस मंजिला सेंटर

-ख्भ्0 बेड का कैंसर अस्पताल होगा, जिसमें क्भ्0 बेड इनडोर होगा

- रेडियोथेरेपी, सर्जिकल ओंकोलॉजी, मेडिकल ओंकोलॉजी, न्यूक्लियर मेडिसिन जैसी सुविधाएं होंगी।

-म्0 परसेंट पेशेंट्स को मिलेगा मुफ्त इलाज

-संचालित होगी सेंटर की अपनी दवा की दुकान, जहां मिलेंगी सस्ती दवाएं

- सेंटर में बीमारी सम्बन्धी हर जांच की उपलब्ध होगी सुविधा