-यूजी व पीजी के पहले चरण के एग्जाम का डेट हुआ डिक्लेयर

कोरोना के कारण एक लंबे इंतजार के बाद बीएचयू की प्रवेश परीक्षा की डेट डिक्लेयर कर दी गई है। विभिन्न स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की पहले चरण की प्रवेश परीक्षा 24 अगस्त से 31 अगस्त के बीच आयोजित होगी। इसके तहत सभी पीजी पाठ्यक्रमों सहित स्नातक स्तर के एलएलबी, बीएड/बीएड स्पेशल एजुकेशन, बीपीएड, बीएफए और बीपीए की परीक्षाएं होंगी। सभी अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पूर्व प्रवेश परीक्षा पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं। समस्त पात्र अभ्यíथयों को प्रवेश परीक्षा से संबंधित शेड्यूल बीएचयू के प्रवेश परीक्षा पोर्टल पर मिलेगी।

17 अगस्त तक आएगा दूसरा शेड्यूल

द्वितीय चरण की प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन 9, 10, 11 और 14 सितम्बर को होगा, जिसका शेड्यूल 17 अगस्त तक प्रवेश परीक्षा पोर्टल पर उप्लब्ध होगी। द्वितीय चरण में स्नातक स्तर के शेष पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा होगी, जिसमें बीए (ऑनर्स) कला, बीए (ऑनर्स) सोशल साइंसेज, बीकॉम (ऑनर्स)/बीकॉम-एफएमएम, बीएससी (ऑनर्स) एजी, बीए एलएलबी (ऑनर्स), बीएससी (ऑनर्स) मैथ, बीएससी (ऑनर्स) बायो, शास्त्री (ऑनर्स) एवं बी वोक कोर्सेज शामिल है।