बीएचयू में सोमवार को एक बार फिर छात्र धरने पर बैठ गए। यूनिवर्सिटी में शिक्षकों की चयन प्रक्त्रिया में मनमानी का आरोप लगाते हुए कई छात्र संगठनों से जुड़े छात्रों ने बीएचयू प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका आरोप है कि परफॉर्मिंग आर्ट डिपार्टमेंट में नियमों की मनमानी व्याख्या कर आरक्षित वर्ग के कई अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं। छात्रों ने वीसी आवास के सामने जाने वाली सड़क पर बैरीकेडिंग कर रास्ता बंद कर दिया है। छात्रों का कहना है कि असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति में नेट की परीक्षा उतीर्ण होना अनिवार्य योग्यता है। जबकि परफॉर्मिंग आ‌र्ट्स संकाय में होने वाली नियुक्तियों के लिए साक्षात्कार के लिए जो सूची बनाई गई है, उसमें कई उम्मीदवारों को इस आधार पर अयोग्य कर दिया गया गया है कि उन्होंने आरक्षित श्रेणी (ओबीसी,एससी,एसटी) में नेट क्वालीफाई किया है। जबकि यूजीसी का ऐसा कोई नियम नहीं है।