वाराणसी (ब्यूरो)बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी का कैंपस सैकड़ों स्टूडेंट्स के विरोध-प्रदर्शन की आंच से तप रहा हैदो दिनों से परीक्षा टालने के लिए स्ट्राइक कर रहे स्टूडेंट की कहना है कि जो कोर्स छह महीने में पूरा होता है, वह कक्षाओं में सिर्फ दो महीने ही पाठ्यक्रम को पढ़ाया गया हैइससे सलेबस पूरा नहीं हो पाया हैऐसे में सैकड़ों छात्र और छात्राओं को डर सता रहा है कि आधी-अधूरी पढ़ाई से एग्जाम देने में वे फेल हो जाएंगेलिहाजा, मंगलवार को दूसरे दिन भी परीक्षा को टालने की मांग को लेकर सेंट्रल आफिस गेट पर धरना दियासाथ ही स्टूडेंट्स की यह भी मांग है कि यदि विवि प्रशासन परीक्षा की तिथि को आगे नहीं बढ़ा सकता तो कम से कम ऑनलाइन परीक्षा करवाए

300 से अधिक का प्रदर्शन

सेंट्रल ऑफिस के गेट पर व कला संकाय और सामाजिक विज्ञान संकाय के सामने मंगलवार को 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा का विरोध हुए नारेबाजी व प्रदर्शन कियासोमवार को हुए बवाल और धक्कामुक्की को लेकर मंगलवार को प्रशासन सर्तक रहास्टूडेंट की स्ट्राइक पर नजर बनाने के लिए बीएचयू प्रशासन व सिविल पुलिस के दर्जन से अधिक जवान तैनात रहेकैंपस में अराजकता की स्थिति पैदा न हो इसके लिए प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने सेंट्रल ऑफिस के गेट को लॉक करके सुरक्षा गार्डों को तैनात कर दिया हैमौके पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड के साथ पुलिस फोर्स मौजूद रही

एग्जाम में गैप जरूरी

छात्र लकी और मोहन ने बाताया कि सेमेस्टर प्रणाली स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए बनाया गया हैसेमेस्टर की परीक्षाओं में गैप होना चाहिए और सलेबस पूरा होने पर ही परीक्षा का नियम हैलेकिन, यहां तो प्रशासन अपने मनमानी पर उतर आया हैऑनलाइन एग्जाम में 18 दिन का अंतराल होता थाजबकि, उसमें ओपन बुक एग्जाम देना होता थासैकड़ों स्टूडेंट्स की मांग है कि विवि प्रशासन ऑनलाइन एग्जाम का विचार करेयदि किसी कारणवश ऑनलाइन परीक्षा नहीं करा पा रहे हैैं, तो ऐसी दशा में तैयारी के लिए परीक्षा टालने पर विचार करें.

हक की कर रहे बात

सीनियर छात्र विकास सिंह का कहना है कि यह दूसरी दफा है, जब विवि प्रशासन आनन-फानन में परीक्षा करा रही हैजबकि आमतौर पर कोविड को छोड़कर सलेबस पूरा होने के बाद ही परीक्षा लिए जाने का नियम हैवैसे भी सैकड़ों स्टूडेंट अपनी मांगों को लेकर शांति पूर्वक स्ट्राइक कर रहे हैैंहम लोगों की बात प्रशासन को सुननी चाहिएये छात्र-छात्राएं शांतिपूर्वक अपने हक की बात कर रहे हैैं.

करें एग्जाम की तैयारी

हम अच्छे स्कॉलर हैं, तभी बीएचयू में प्रवेश पाए हैंहमारी मांग है कि एग्जाम की तारीख को आगे बढ़ाई जाएइधर, विवि प्रशासन का कहना है कि कोविड बीत गया है, तो ऑनलाइन एग्जाम का कोई सवाल ही नहीं हैअब सारी कक्षाएं फिजिकल मोड में चल रहीं हैंलिहाजा, जो समय शेष है इसमें परीक्षा की तैयारी करें.

छात्रों के आंदोलन के बाद झुका बीएचयू प्रशासन

आनलाइन परीक्षा व परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर बीएचयू में छात्र-छात्राओं ने दूसरे दिन मंगलवार को भी प्रदर्शन कियादेर शाम प्रदर्शन उग्र होने के बाद बीएचयू प्रशासन को आखिरकार झुकना पड़ाप्रशासन ने विद्यार्थियों की मांग पर विकल्प दिया है कि अब छात्र बुधवार या रविवार को भी परीक्षा दे सकेंगेइस लिखित आश्वासन के बाद छात्रों ने प्रदर्शन समाप्त किया