वाराणसी (ब्यूरो)काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) एमए (जैन दर्शन) के विद्यार्थियों के लिए एक वार्षिक छात्रवृत्ति आरंभ करने जा रहा हैविश्वविद्यालय को जय कुमार समारिया जैन दर्शन छात्रवृत्ति के लिए पांच लाख रुपए का प्रतिदान प्राप्त हुआ हैविश्वविद्यालय के पुरा छात्र प्रोजय कुमार समारिया ने कुलपति प्रोसुधीर कुमार जैन को इस छात्रवृत्ति के लिए दान का चेक सौंपाउनके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित थेप्रोसमारिया ने वर्ष 1982 में बीएचयू से एम.डी। (रेसपिरेटरी मेडिसीन) की डिग्री पूर्ण की थी। 25000 रुपये की यह वार्षिक छात्रवृत्ति संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में एम..(जैन दर्शन) में द्वितीय वर्ष के एक विद्यार्थी को मेरिट तथा आर्थिक स्थिति के आधार पर दी जाएगी.

बीएचयू के विकास और उन्नति को गति देना है उद्देश्य

यह दानराशि विश्वविद्यालय द्वारा आरंभ प्रतिदान योजना के तहत प्रदान की गई है, जिसका उद्देश्य बीएचयू के विकास और उन्नति को गति देना तथा विद्यार्थियों के लिए अधिक संसाधन उपलब्ध कराना, अनुसंधान सुविधाओं को सशक्त करना एवं पठन-पाठन के वातावरण को और बेहतर बनाना हैइससे पहले भी बीएचयू को पुरातन छात्रों की ओर से कई प्रकार की अनुदान राशि मिलती रही है