वाराणसी (ब्यूरो)पूर्वांचल का एम्स कहे जाने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित सर सुंदरलाल अस्पताल पिछले दो दिनों से स्ट्रेचर पर हैयह हम नहीं, यहां के हालात बयां कर रहे हैैंपूरे अस्पताल परिसर में सीवर का गंदा पानी बह रहा है, जिस कारण यहां आने वाले मरीजों को इलाज कराना भारी पड़ रहा हैदरअसल, पाइप फटने पर पानी बाहर निकलने के बजाय सड़क पर ही फैल गयाबीएचयू अस्पताल परिसर में सोमवार को ओपीडी में डॉक्टर को दिखाने आने वाले मरीजों व तीमारदारों को बीच सड़क लगे पानी में घुसकर ओपीडी तक जाना पड़ावहीं गंभीर मरीजों को परिजन पानी के बीच से स्ट्रेचर पर ले जाते हुए दिखेयहां आने वाले कुछ मरीजों के परिजन ने बताया कि पानी काफी बदबू दे रहा है, जिसकी शिकायत अस्पताल में की गई है, लेकिन यहां के कर्मचारी शिकायतों को अनसुना कर देते हैं.

मुख्य मार्ग पर पानी फैला

सर सुंदरलाल अस्पताल में प्रवेश करते ही मुख्य मार्ग पर पानी इस कदर फैला है कि बदबू से लोग परेशान हो रहे हैंयहां तक कि गंदे पानी से पूरा सड़क डूब चुका है और सड़कों का अंदाजा सही से नहीं होने के कारण लोग गड्ढों में गिर रहे हैंलोगों ने कहा कि पानी इस कदर बदबू दे रहा है कि यहां आने वाले लोगों को संक्रमण भी मिल रहा हैलोगों के पास विकल्प नहीं होने के चलते सीवर के फैले पानी से होकर ही गुजर कर जाना पड़ रहा हैयह पानी बाल रोग विभाग से नाक-कान-गला रोग विभाग तक लबालब भरा हुआ है.

कहां गड्डा और कहां सीवर पता नहीं

जौनपुर से आये सादिक ने बताया कि काफी दिक्कतों का सामना करके हम सभी ओपीडी तक जा पा रहे हैंपानी इतना है कि सड़क पर कहां गड्ढा है और कहां सीवर पता ही नहीं चल रहा है और बार-बारे गिरने का डर बना हुआ हैवहीं बेटी के ऑपरेशन के लिए लेकर आए बुजुर्ग सागर शर्मा ने बताया कि उनकी बेटी गिरते-गिरते बची हैजब इस मामले में अस्पताल के कर्मचारियों को बताया तो प्रबंधन के पास बात पहुंचाने के बजाए अनसुना कर दियाअभी तक कोई भी जिम्मेदार इसके उपाय के लिए नहीं पहुंचा हैउन्होंने कहा कि अब इससे बड़ी समस्या और क्या हो सकती है कि यहां स्वास्थ्य लाभ लेने आया व्यक्ति संक्रमण लेकर वापस लौट रहा है.

हर साल बरसात से पहले यह स्थिति

बता दें कि हर वर्ष बरसात के समय यहां जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होती है, लेकिन सीवर को ठीक कराने की बात कह कर लीपापोती कर दी जाती हैअब सीवर में रिसाव इतना बढ़ गया है कि इसकी वजह से से यह स्थिति उत्पन्न हुई हैपानी में बदबू से मरीजों और उनके तीमारदारों की हालत खराब है.

बीएचयू के एमएस नहीं उठाते फोन

बीएचयू अस्पताल के एमएस केके गुप्ता कभी फोन नहीं उठाते हैंकेके गुप्ता अस्पताल से संबंधित सवालों से हमेशा बचने की कोशिश करते हैंउनसे जब भी सवाल पूछने के लिए उनके नंबर 9415274328 पर फोन लगाया जाता है तो रिंग होने के बाद भी उनका फोन नहीं उठता है.

यहां सीवर का पानी कई जगह से लीक हैसिर्फ मरीजों को ही नहीं बल्कि अस्पताल के कर्मचारियों और डॉक्टरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैजल्द ही अस्पताल प्रबंधन इसे संज्ञान में लेकर समस्या को दूर करने की कोशिश करेगा.

चक्रपाणि ओझा, बीएचयू