बीएचयू स्थित सेंट्रल ऑफिस पर बीएफए एंट्रेंस एग्जाम दिए कैंडीडेट्स का कई दिनों से धरना जारी है। परीक्षा को लेकर छात्रों का आरोप है कि उनके साथ अन्याय किया गया है, उनकी कॉपियां दोबारा जांच कर मा‌र्क्स ठीक किए जाएं। इसी क्रम में मंगलवार की रात से ही शुरू हुआ धरना बुधवार को भी जारी रहा। ये सभी अभ्यर्थी रात भर सेंट्रल ऑफिस के बाहर बैठे रहे, लेकिन बीएचयू प्रशासन की ओर से कोई भी अधिकारी उनको समझाने या आश्वासन देने नहीं आया। छात्रों की भी जिद है कि यह उनके भविष्य का सवाल है। जब तक लिखित में यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से कोई आश्वासन नहीं मिलेगा तब तक प्रवेश परीक्षार्थी ऐसे ही धरने पर डटे रहेंगे। वहीं धरना दे रहे छात्रों ने समय काटने के लिए धरना स्थल पर कई पेंटिंग बनायी। जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ की भी पेंटिंग शामिल रही। पोस्टर बैनर के साथ ही धरना प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए वीसी से अपने हित में कॉपियों की दोबारा मूल्यांकन की मांग उठायी।