वाराणसी (ब्यूरो)देश ही नहीं पूरी दुनिया में रिसर्च और इनोवोशन के क्षेत्र में अपना लोहा मनवा चुके बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी लगातार प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रही हैएजुकेशन के साथ रिसर्च और प्रशासनिक उत्कृष्टता हासिल करने के लिए भी संस्था निरंतर प्रयासरत हैइसी क्रम में यहां के टीचर्स, स्टूडेंट्स और कर्मचारियों के विकास के लिए विवि की ओर से विभिन्न योजनाएं भी संचालित की जा रही हैयहां होने वाले रिसर्च की क्वालिटी में और भी निखार आए इसे लेकर बीएचयू प्रशासन ने अपने टीचर्स के लिए एक और नई योजना की शुरूआत की हैजिसके माध्यम से बीएचयू के संकाय सदस्य यानि शिक्षकों और अधिकारियों को देश के टॉप 10 शिक्षण संस्थानों का दौरा करने का मौका मिलेगाबीएचयू के ये शिक्षक उन संस्थानों के रिसर्च और इनोवेशन के बारे में जानेंगे और वहां उत्कृष्ट शिक्षा पद्धतियों को सिखेंगेशिक्षकों को यह मौका विवि के एक्सीलेंस एक्सपोजर प्रोग्राम के तहत दिया जा रहा है

3 से 5 शिक्षकों का ग्रुप

बीएचयू में इंस्टीट्यूशन ऑफ एमिनेंस के समन्वयक प्रोसंजय कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत यहां टीचर्स देश के उन प्रमुख संस्थानों का दौरा कर सकेंगे, जो अपने अपने क्षेत्र के टॉप 10 में शामिल हैं और वहां प्रयुक्त हो रही उत्कृष्ट कार्य पद्धतियों को सीख कर अपने कामकाज में अपना सकेंगेयोजना अंतर्गत 3 से 5 शिक्षक व अधिकारियों का ग्रुप वहां जाकर इस योजना का लाभ ले सकते हैंइस योजना का उद्देश्य पार्टिशिपेट करने वाले शिक्षक वहां की उत्तम पद्धतियां सीखें और भविष्य के लिए साझेदारियां विकसित करेंसाथ ही ऐसे तौर तरीकों को बीएचयू में अपनाएं, जिनसे संस्थान प्रगति की ओर अग्रसर हो

उन्नति के मार्ग प्रशस्त करती योजना

कुलपति प्रोसुधीर कुमार जैन ने कहा है कि यह योजना बीएचयू के शिक्षकों तथा अधिकारियों के लिए उन्नति के नए मार्ग प्रशस्त करती हैअगर हमें एक संस्थान के रूप में उत्कृष्टता हासिल करनी है, तो हमें अन्य संस्थानों में अपनाई जा रही श्रेष्ठ पद्धतियों को अपने कार्य में लाना होगायह योजना उन कई पहलों में से एक है, जो उत्कृष्टता हासिल करने के बीएचयू के लक्ष्य को साकार करने के लिए चलाई जा रही हैं.

अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के दौरे भी

इंस्टिट्यूशन ऑफ एमिनेंस के समन्वयक प्रोसंजय कुमार का कहना हैं कि इस योजना का लाभ लेने वाले प्रतिभागियों से यही अपेक्षा की जा रही है कि वे ऐसी समग्र कार्ययोजना तैयार करें, जो बीएचयू को लाभान्वित करेंयह योजना बीएचयू के उद्देश्यों के अनुरूप तैयार की गई है, जिससे संस्थागत उत्कष्टता के बीएचयू के प्रयासों को रफ्तार मिलने की उम्मीद हैइस योजना में यह भी प्रावधान किया गया है कि उल्लेखनीय योगदान वाले सदस्यों को भविष्य में अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के दौरे के लिए भी चयनित किया जा सके, ताकि वे संस्थान के उत्तरोतर विकास में योगदान दे सकें

हम शैक्षणिक व अनुसंधान उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रयासरत हैं, इसके लिए हमें श्रेष्ठ कार्य पद्धतियों को अपनाना होगायह योजना शिक्षकों तथा अधिकारियों के लिए उन्नति के नए मार्ग प्रशस्त करती है

प्रोसुधीर कुमार जैन, वीसी, बीएचयू