वाराणसी (ब्यूरो)बाइकथॉन से स्वच्छता अभियान को बल मिलेगाबस पब्लिक से यही अपील है कि इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए इसमें सहयोग करें और काशी को स्वच्छता रैंकिंग में नंबर वन बनाने के लिए गली-मुहल्लों में कूड़ा कर्कट न फेकेंसूखा कूड़ा और गीला कूड़ा अलग-अलग करके गाड़ी आए तो उसमें डालेंस्वच्छता अभियान को गति देने के लिए नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉएनपी सिंह ने खुद ही कमान संभाल रखी हैउनका कहना है कि काशी की जनता ही काशी को नंबर वन बनाएगी.

सफाई मित्र निकलते हंै अलग

उनका कहना है कि यदि किसी कारणवश कूड़ा मिस हो जाता है तो हमारे कंट्रोल रूम के नंबर 2720005 में संपर्क करें, ताकि कूड़े का उठान हो सकेकाशी के लोगों की जनसहभागिता से ही शहर स्वच्छ हो सकता हैशहर आपका है, इसे स्वच्छ बनाना भी आपका ही दायित्व हैविशेषकर गलियों में जो कोना होता है, वहां पर भी कूड़ा लगा रहता हैइसका फोटो खींचकर नगर स्वास्थ्य अधिकारी को भेजें या फिर कमांड सेंटर आफिस को भेजें, ताकि वहां से कूड़े का उठान किया जा सके.

सुंदर शहर के लिए करें सहयोग

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाएनपी सिंह का कहना है कि सिटी में टूरिस्टों की संख्या बढ़ती जा रही हैइसको देखते हुए भी शहर को साफ-सुथरा किया जा रहा हैइसमें काशी की जनता को हेल्प करना चाहिएटूरिस्टों को अगर कोई दिक्कत होती है इसकी भी जानकारी नगर निगम के अधिकारियों को देंदैनिक जागरण आईनेक्स्ट का जो बाइकथॉन होने वाला है, उसमें सहभागिता कर शहर के पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं.