वाराणसी (ब्यूरो)वाराणसी में प्लास्टिक रिसाइकल प्लांट लगाने की कवायद करीब दो साल पहले शुरू हो गई थी, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली हैरिसाइकिलिंग नहीं होने से उर्वरा भूमि के साथ ही मानव जीवन के लिए प्लास्टिक हानिकारक बना हुआ हैदरअसल, नगर निगम वर्ष 2019 से ही पालीथिन के खिलाफ लगातार एक्शन ले रहा हैइस दौरान भारी भरकम जुर्माने के बाद भारी मात्रा में पालीथिन को भी जब्त किया गया था, लेकिन प्लांट नहीं होने के कारण इन्हें गोदाम में ही रखा जाता हैइसके बाद नगर निगम टेंडर निकालता है, जिसमें शहर से लेकर बाहर तक कंपनियां भाग लेती हैंसेलेक्ट की गई कंपनियों को नगर निगम के अधिकारी 13 रुपये प्रति किलो के हिसाब से सेल कर देते हैं.

170 टन प्लास्टिक की हो चुकी सेल

नगर निगम के पूर्व नगर आयुक्त गौरांग राठी के कार्यकाल में वर्ष 2020 में प्लास्टिक और पालीथिन को सेल करने का टेंडर निकाला गया थाउस दौरान कई कंपनियों ने भाग लिया थाशहर के रामनगर इलाके की दो कंपनियों को सेलेक्ट करके 40-40 टन प्लास्टिक सेल कर दी गई थीइसमें बालाजी इंटरप्राइजेज रामनगर एवं संकटमोटन इंटरप्राइजेज को बराबर भागों में सेल किया गया थाइसके बाद बची हुई प्लास्टिक एवं पालीथिन को सतना की सीमेंट फैक्टरी को 40 टन एवं अनाम रोड कंपनी को 40 टन सेल किया गया थाइतनी सेलिंग के बावजूद आज भी नगर निगम के बरामदे में कूड़े के सामान 10 टन पालीथिन में रखी हुई है.

खुद का नहीं है कोई रिसाइकल प्लांट

नगर निगम वाराणसी के पास न्यू टेक्नॉलाजी का अभाव है, ताकि जब्त पालीथिन के माध्यम से रिसाइकल करके कोयला एवं फर्नीचर या अन्य उपयोगी वस्तुओं का उत्पादन किया जा सकेइसलिए जो भी भारी मात्रा में जुर्माने के बाद पालीथिन जब्त होती है उसे सिर्फ सेल किया जाता हैनगर निगम के प्रवर्तन दल के अधिकारी ने बताया कि सेलिंग प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए वर्ष 2021 में भी टेंडर निकाला गया था, लेकिन वह किन्हीं कारणों से फाइनल नहीं हो सकाइस कारण पालीथिन की बिक्री नहीं हो सकीसारी जब्त पालीथिन को बरामदे में पर्दे के पीछे रखा गया है.

कंपनी नाम-लोकेशन-मात्रा

संकटमोचन इंटरप्राइजेज-रामनगर-40 टन

बालाजी इंटरप्राइजेज-रामनगर-40 टन

सीमेंट फैक्ट्री-सतना-40 टन

रोड कंपनी-सतना-40 टन

बिक्री रेट

नगर निगम का बिक्री रेट-13 रुपये प्रति केजी

प्रति टन-13000 रुपये

जुलाई 2022 में कार्रवाई एवं जब्ती का आंकड़ा

तारीख-जब्त मात्रा-जुर्माना

2 जुलाई-4 किलो-3600 रुपये

4 जुलाई-10 किलो-13550

जनता एवं दुकानदार दोनों को जागरूक होने की आवश्यकता हैहमारी तरफ से पालीथिन के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगाजहां भी पालीथिन पाई जायेगी वहां एक्शन लिया जाएगा.

कर्नल राघवेन्द्र मौर्या, प्रभारी, प्रवर्तन दल