वाराणसी (ब्यूरो)जिला प्रशासन ने लगभग छह माह पूर्व प्रमुख राजनीतिक दलों से बूथ लेबल एजेंट (बीएलए) नियुक्त करने के लिए आग्रह किया थाइसके बावजूद भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी को छोड़कर अन्य दल बूथ एजेंट नियुक्त नहीं कर पाएइस कारण प्रयास का लाभ नहीं लिया जा सका

जिला प्रशासन ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर कहा था कि वे बूथ एजेंट नियुक्त करें

बूथ लेबल आफिसर

ये प्रशासन के बूथ लेबल आफिसर (बीएलओ) के साथ मोहल्ले, गांव और कस्बे में जाकर मतदाता सूची अपडेट कराएंगेवे मतदाताओं के नाम काटने-जोडऩे का कार्य का काफी हद तक शुद्धता के साथ पूरा करा सकते हैंउप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम प्रशासन बिपिन कुमार का कहना है कि सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के बूथ एजेंट होंगे तो कोई भी किसी प्रकार का पक्षपात भी नहीं कर पाएगामतदाता सूची की गड़बड़ी काफी हद तक दूर की जा सकेगीऐसा इसलिए क्योंकि राजनीतिक दलों के एजेंट लोगों को अच्छी तरह से जानते और पहचानते होंगे.

बूथों के लिए एजेंट नहीं

इस सब के बावजूद भाजपा व सपा को छोड़कर अन्य दलों ने पहल नहीं कीजबकि कुछ दलों ने कहा कि हमारे पास पूरे जनपद के 3043 बूथों के लिए एजेंट नहीं हैंकुछ दल इसको इसे लेकर कोई दिलचस्पी ही नहीं दिखाएवैसे सभी दल अगर बूथ एजेंट नियुक्त कर देते तो वे मतदान आदि कार्यों के लिए भी काम आते.