वाराणसी (ब्यूरो)होली की सुबह से नावों का संचालन बंद रहेगाशाम को नावों को चलाने की अनुमति दी जाएगीजल पुलिस प्रभारी मिथिलेश यादव के अनुसार होली पर बड़ी संख्या में लोग घाटों पर पहुंचते हैंगंगा उस पार भी स्नान करने के लिए भी जाते हैंसबसे अधिक भीड़ दशाश्वमेध, असि व तुलसी घाट पर होती हैघाटों पर बैरिकेङ्क्षडग करा दी गई हैहोली के दिन दशाश्वमेध और तुलसी घाट पर पांच से छह की संख्या में जवानों को तैनात किया जाएगा

लगातार होगी गश्त

जल पुलिस के साथ पीएसी के जवान गंगा में लगातार गश्त करते रहेंगेएनडीआरएफ की टीमें बोट के साथ मौजूद रहेंगीवाटर एंबुलेंस भी उनके साथ रहेगीसुरक्षा कारणों से होली पर दिन में नौका संचालन बंद किया जाएगानाविकों को शाम को नौका संचालन की अनुमति दी जाएगीइस संबंध में जल्द नाविकों के संग बैठक करके नियमों के पालन का निर्देश दिया गया है

फायर ब्रिगेड तैनात

होलिका दहन के दौरान आग से कोई दुर्घटना नहीं हो, इसलिए फायर ब्रिगेड मुस्तैद रहीप्रमुख स्थानों पर फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौजूद रहींसाथ ही फायर स्टेशन पर अग्निशमनकर्मी अलर्ट मोड में रहेअग्निशमन अधिकारी आनंद ङ्क्षसह राजपूत ने बताया कि फायर ब्रिगेड की टीम शहर के प्रमुख दस स्थानों पर तैनात किया गया थागाडिय़ों के साथ अग्निशमनकर्मी लंका, गोदौलिया, रामनगर अन्य स्थानों पर मौजूद रहेवहीं भेलूपुर, चेतगंज व कोतवाली फायर स्टेशन को अलर्ट मोड पर रखा गया था