वाराणसी (ब्यूरो)एसटीएफ के अनुसार म्याऊं-म्याऊं ड्रग्स का कारोबार मुंबई में होता है, लेकिन वहां सख्ती की वजह से यह गैंग बनारस में शिफ्ट कर गया हैगैंग से जुड़े लोग रेलवे स्टेशन, हाईवे, रिंग रोड के किनारे एरिया में सिंथेटिक ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री चला रहे हैंगिरफ्तार तस्करों से तमाम इनपुट मिले हैं, जिस पर एसटीएफ और कमिश्नरेट पुलिस की टीम काम कर रही हैइसमें महाराष्ट्र पुलिस की मदद भी ली जा रही है.

केस-1

सिंधौरा थाना क्षेत्र के भगवतीपुर (मझवां) स्थित एक मकान से शनिवार को म्याऊं-म्याऊं के नाम से कुख्यात 2.5 किलो मेफेड्रोन ड्रग्स के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गयायह कार्रवाई एसटीएफ की वाराणसी इकाई और महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस ने कीइसकी कीमत 30 करोड़ रुपए थी

केस-2

दो महीने पहले कैंट स्टेशन के शिव मंदिर के पास से ढाई करोड़ की म्याऊं-म्याऊं ड्रग्स के साथ तस्कर प्रेमचंद्र तिवारी को गिरफ्तार किया था

यह दो बताने के लिए काफी हैं कि बनारस में मेफेड्रोन ड्रग्स अब धड़ल्ले से मिल रही हैतस्कर डिमांड के हिसाब से नेटवर्क बनाकर काम कर रहे हैंपुलिस की पूछताछ में सिंधौरा से गिरफ्तार तस्करों ने जो जानकारी दी है, उसे सुनकर आप भी चौक जाएंगेबंबई का ड्रग्स कारोबार बनारस में शिफ्ट हो गया हैसिंधौरा की तरह बनारस में सिंथेटिक ड्रग्स बनाने की कई और फैक्ट्री चल रही हैं, जहां तैयार मादक पदार्थ बनारस के हुक्काबार, होटल के साथ मुंबई समेत अन्य स्टेट में सप्लाई हो रही है

पंजाब की राह पर बनारस

देश का पंजाब राज्य ऐसा है, जहां ड्रग्स का सबसे बड़ा कारोबार होता हैयही वजह है कि इस राज्य का अधिकतर युवाओं को नशे की लत लग चुकी हैउड़ता पंजाब भी कहा जाता हैपंजाब की राह पर बनारस भी चल पड़ा हैदो दिन पहले सिंधौरा में सिंथेटिक ड्रग्स बनाने की फैक्टरी पकड़ी गई थीपूछताछ में पता चला कि सिंधौरा की तर्ज पर बनारस में कई और फैक्ट्रियां चल रही हैं, जहां पर भारी मात्रा में सिंथेटिक ड्रग्स बनाई जा रही हैयहां तैयार ड्रग्स को घाट किनारे अवैध रूप से संचालित हुक्काबार, होटल और गेस्ट हाउस में खपाया जा रहा हैइसके अलावा कम उम्र के युवाओं का एक नेटवर्क भी इस काम में लगा है, जो पूरे शहर में सप्लाई चैन की तरह काम कर रहा है

होली पार्टी में इसकी खपत

लंका और सिगरा थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस से बिना परमिशन लिये होली पार्टी रखी गई थीइसमें हजारों की संख्या में लड़के-लड़कियों ने एंट्री ली थीपार्टी में शामिल अधिकतर युवाओं ने म्याऊं-म्याऊं ड्रग्स का सेवन कर रखा थाकड़ी धूप में उड़ते रंग, अबीर-गुलाल के बीच भोजपुरी और हिन्दी फिल्मों के गानों पर डांस करते युवाओं का जोश देखने के लायक थाहालांकि पार्टी का वीडियो वायरल होने पर स्थानीय पुलिस ने पार्टी को बंद करा दिया था.

सेहत के लिए बेहद ही खतरनाक

तस्करों से मिली जानकारी के अनुसार पहले मेफेड्रोन यानी म्याऊं-म्याऊं ड्रग्स मुंबई में बनता थापंजाब की तरह मुंबई के युवाओं में इसकी लत बढ़ती हैइसका सेवन सेहत के लिए बेहद ही खतरनाक हैइसके सेवन से भूख, मांसपेशियों में खिंचाव, शरीर कांपना, सिरदर्द, घबराहट, हाइबल्डप्रेशर जैसे दुष्प्रभाव होते हैंइसके अधिक सेवन से मौत भी हो सकती हैहालांकि, इसका इस्तेमाल पेड़-पौधो में कीड़े मरने के लिए होता है, लेकिन नशेड़ी इस फर्टिलाइजर को ड्रग के रूप में नशे के लिए इस्तेमाल कर रहे हैंनशा करने वाले इस ड्रग्स का इस्तेमाल उत्साह बढ़ाने वाला मानते है, लेकिन इसका अधिक सेवन करने पर डिप्रेशन, अनिद्रा जैसे खतरनाक दौर से गुजराना पड़ सकता हैइस ड्रग्स का इस्तेमाल करने से हार्ट से संबंधित रोग बढ़ जाते है

त्योहार पर ड्रग्स की बढ़ी डिमांड

बनारस समेत पूर्वांचल होलियाना मूड में आ चुका हैजैसे होली की डेट नजदीक आ रही है, उसी रफ्तार से ड्रग्स और गांजा की डिमांड बढ़ गई हैयुवा वर्ग द्वारा सेवन किया जाने वाला ड्रग्स व गांजा, अब आम चलन में आ गया है, जो कभी घाटों पर चोरी छिपे इस्तेमाल किया जाता था, अब खुलेआम हो रहा हैमानों यह ट्रेंड बन गया हैनतीजा सबके सामने है, बनारस में नशेडिय़ों की लंबी फौज खड़ी होती जा रही हैइनमें सबसे अधिक संख्या युवाओं की है

इस संबंध में फ़ूड एंड ड्रग्स डिपार्टमेंट से समन्वय बनाया जा रहा हैसंयुक्त टीम बनाकर इन फैक्ट्रीज पर रेड डाली जाएगीनकली सामान बनाने वाले लोगों पर एनएसए की कार्रवाई की जाएगी.

मोहित अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर