वाराणसी (ब्यूरो)कमिश्नर व डीएम के निर्देश पर वाराणसी में वैक्सीन लगाने का ड्राइव तेजी से चल रहा है। सीएमओ डॉ। संदीप चौधरी ने बताया कि वाराणसी ने लक्ष्य के मुताबिक कोविड की पहली डोज लगाने में 100 प्रतिशत से अधिक की उपलब्धि हासिल कर ली है। दूसरी डोज भी करीब 70 प्रतिशत तक पहुंच गयी है। शेष लोगों को दूसरी डोज लगाने के लिए प्रशासन नई योजना बना रहा है, जिसे जल्द ही लागू किया जाएगा। 15 से 17 वर्ष तक के बच्चों को वैक्सीन लगाने का काम भी युद्धस्तर पर चल रहा है।

दुकानों व माल में होगी चेकिंग
जिला प्रशासन के अनुसार डोर टू डोर अभियान चलाकर लोगों को वैक्सीन का कवच दिया गया, लेकिन दिन के समय बहुत से लोगों के घर में नहीं होने के कारण वैक्सीन नहीं लगाई जा सकी। अब स्वास्थ्य विभाग के लोग दुकानों, माल और कार्यालय में जाकर जिनको वैक्सीन नहीं लगी है उन्हें वैक्सीन की दूसरी डोज लगाएंगे। नाविकों, ऑटो और रिक्शा चालकों को भी कैंप लगाकर वैक्सीन लगायी जाएगी। प्रशासन ने लोगों से अपील की कि छूटे हुए लोग अपना टीका जल्दी लगवा लें। अन्यथा वे अपनी दुकान नहीं खोल पाएंगे। प्रशासन इसके लिए प्रवर्तन दल भी बना रहा है, जो दुकान, माल व कार्यालयों में जाकर चेकिंग करेगी। इसके साथ ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट के चालकों व नाविकों को भी चेक किया जाएगा। प्रशासन ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में इस नियम को लागू करने की योजना बना रहा है।

कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगने के बाद ही कोई व्यक्ति संक्रमण से सेफ हो सकता है। ऐसी स्थिति में बनारस में पहली डोज की सफलता के बाद दूसरी डोज भी शत-प्रतिशत जरूरी है। इसे पूरा करने के लिए दुकानों व प्रतिष्ठानों पर जाकर प्रवर्तन दल दोनों डोज की जांच करेगा।
-कौशल राज शर्मा, डीएम