वाराणसी (ब्यूरो)राइफल क्लब में गुरुवार को एडीएम सिटी अलोक वर्मा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुईअधिकारियों ने जनपद में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताईसाथ ही सड़क सुरक्षा को लेकर मंथन कियाजनपद में चिन्हित ब्लैकस्पॉटों पर सुधारात्मक कार्यवाही के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गयासड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए शीघ्र ही सभी ब्लैक स्पॉट पर रोड सिगनेज, टेबल टॉप ब्रेकर और अन्य यातायात संकेतक लगाकर कार्य को पूर्ण कराने को कहा गयाबैठक में एआरटीओ प्रवर्तन श्यामलाल यादव, एआरटीओ प्रशासन सर्वेश चतुर्वेदी, एसीपी ट्रैफिक विकास श्रीवास्तव आदि अधिकारी मौजूद रहे

ये हैं ब्लैक स्पॉट

1. लोहता थाना क्षेत्र में स्टेट हाईवे-98 पर धमरिया

2. बड़ागांव थाना क्षेत्र में स्टेट हाईवे-98 पर चिलबिला

3. कपसेठी थाना क्षेत्र में स्टेट हाईवे-87 पर कपसेठी बाजार

4. मंडुवाडीह थाना क्षेत्र में लहरतारा से चांदपुर

5. रामनगर थाना क्षेत्र में सूजाबाद से रामनगर

6. लोहता थाना क्षेत्र में छितौनी

7. कपसेठी थाना क्षेत्र में कालिका बाजार

8. शिवपुर थाना क्षेत्र में गिलट बाजार

9. बड़ागांव थाना क्षेत्र में हरहुआ बाजार

ब्लैकस्पॉट पर यह होंगे कार्य

- वाराणसी से लोहता, कपसेठी मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य हो रहा हैपूर्ण होने के उपरांत धमरिया मोड़ पर साइनेज लगवा दिया जाएगा.

- चिलबिला में कनियर मोड़ से 200 मीटर पहले एवं बाद में टेबल टॉप ब्रेकर बनाया जाना हैदुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र का बोर्ड लगाया जाना हैइसके अतिरिक्त कनियर की तरफ जाने वाले मार्ग पर भी ब्रेकर बनाया जाना हैसहायक अभियंता द्वारा बताया गया कि इस कार्य के लिए बजट की मांग की गयी है

- कपसेठी चौराहे पर केवल कछवां मार्ग पर टेबल टॉप ब्रेकर बनाया गया है, जबकि चौराहे के चारों मार्ग पर टेबल टॉप ब्रेकर बनाया जाना आवश्यक हैसाथ ही चौराहे पर रेडियम पट्टी लगाया जाना है.

- लहरतारा से चांदपुर मार्ग पर त्रिमुहानी के पास टेबल टॉप ब्रेकर व साइनेज लगाया जाना हैइसके बाद रोड सेफ्टी का कार्य कराया जाना अपेक्षित है.

- पड़ाव से रामनगर मार्ग का चौड़ीकरण हो रहा हैकार्य पूर्ण होने के उपरान्त आवश्यक साइनेज लगा दिया जाएगा.

-छितौनी तिराहे पर दो तरफ टेबल टॉप ब्रेकर बनाया जाना आवश्यक हैअंधा मोड़ व गो स्लो का संकेतक लगाया जाना है.

-कालिका बाजार चौराहे पर दो तरफ टेबल टॉप ब्रेकर बनाया गया हैशेष दो तरफ ब्रेकर, गो स्लो का संकेतक लगाए जाना आवश्यक हैगिलट बाजार चौराहे के पास साइनेज लगवा दिये गये हैं.

-फ्लाईओवर के नीचे हरहुआ चौराहे पर दो तरफ टेबल टॉप ब्रेकर और जंसा की तरफ जाने वाले मार्ग पर ब्रेकर बनाया जाना जरूरी है.