वाराणसी (ब्यूरो)शारदीय नवरात्र पर श्रद्धालुओं के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम स्पेशल बस सेवा शुरू की हैपूर्वांचल व सीमाई जिलों में स्थिति देवी स्थलों के लिए के लिए कैंट रोडवेज बस स्टेशन से 10-10 मिनट के अंतराल पर बस सेवा उपलब्ध हैइससे शारदीय नवरात्र में महिला-पुरुष श्रद्धालु विंध्याचल, मिर्जापुर, गहमर-गाजीपुर, जौनपुर, प्रयागराज और पड़ोसी जिलों में स्थित देवी स्थलों को आसानी से पहुंचकर माता के विभिन्न स्वरूपों की दर्शन-पूजन कर सकते हैैंशारदीय नवरात्र के पहले दिन कैंट रोडवेज बस अड्डे से हजारों की तादात में श्रद्धालुओं ने दर्जनभर से अधिक देवी स्थलों के लिए यात्रा की.

शक्तिपीठों का सफर हुआ आसान

शारदीय नवरात्र में प्राइवेट बस सर्विस एजेंसियां भी शरदीय नवरात्र को लेकर पटना, कलकत्ता, मैहर, सतना, प्रयागराज, हरिद्वार, वैष्णो देवी, दिल्ली, मुबंई, श्रीनगर, गोरखपुर, बांदा, महराजगंज, लखनऊ, हरदोई, महोबा, कानपुर, अमेठी, धर्मशाला और कांगड़ा समेत कई स्थानों के लिए फैमली पैकेज के साथ आकर्षक छूट के साथ यात्रा करने के लिए बस सुविधा उपलब्ध करा रहे हैैंकैंट, लंका, लहरतारा और पीलीकोठी में निजी एजेंसियों में देवी स्थानों को जाने के लिए यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है

विंध्याचल के लिए विशेष सर्विस

मिर्जापुर स्थित माता विंध्यवासिनी धाम में हाजिरी लगाने वाले भक्तों के लिए रोडवेज ने वाराणसी से विंध्याचल के बीच विशेष बस चलाने चला रहा हैविंध्य धाम के लिए सोमवार की रात 12 बजे से बस सेवा शुरू कर दी गई है.जो चार अक्टूबर तक चलते रहेगीयह बस सेवा शुरु होने से दर्शनार्थियों को यात्रा में सहूलियत हो रही है.

10 देवी स्थलों के लिए बसों का विवरण

-विंध्याचल के लिए वाराणसी कैंट डिपो से 12 बसें, रोजाना की बसें नियमानुसार चल रही हैं.

प्राइवेट बस एजेंसियों द्वारा विवरण

भभुआ -मुंडेश्वरी देवी

पटना-पटनीया देवी

कलकत्ता-मां काली

सतना- मैहर देवी

हरिद्वार- कई माता मंदिर

जम्मू-वैष्णो देवी

दिल्ली- कई माता मंदिर

गोरखपुर- माता मंदिर

लखनऊ- देवी मंदिर

महोबा- प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर

धर्मशाला और कांगड़ा - देवी शक्ति स्थल

नवरात्र में दर्शन-पूजन में श्रद्धालुओं को दिक्कत न इसके लिए मिर्जापुर विंध्यधाम समेत कई अन्य पड़ोसी जनपदों मं स्थित देवी स्थानों के लिए बसें चलवाई जा रही हैैं

केके तिवारी, मैनेजर, कैंट रोडवेज