वाराणसी (ब्यूरो)स्मार्ट सिटी वाराणसी को लगातार हाईटेक शहर बनाने का प्रयास चल रहा हैशहर में आने वाले पर्यटकों और आम पब्लिक को शहर में जगह-जगह सेफ्टी और इंटरनेट दोनों सुविधाएं मिलेंगीस्मार्ट सिटी ने शहर में दस जगहों पर स्मार्ट बस शेल्टर बनवाया है, जहां ये सुविधाएं मिलेंगीअभी तक गंगा घाट, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर ही फ्री इंटरनेट सेवा मिलती हैस्मार्ट बस शेल्टर पर जाड़ा-गर्मी, बरसात में यात्रियों को खुले में खड़े होकर बस का इंतजार नहीं करना पड़ेगाइस बस शेल्टर में वाईफाई, सीसीटीवी लगा होगास्मार्ट बस शेल्टर रिसाइकिल सामग्री से बना हैयहां प्रचार सामग्री से भी आय होगीसोलर पैनल लगे होने से बिजली की बचत होगीसभी बस शेल्टर पर लगे इलेट्रॉनिक पैनल अपनी पहचान खुद बताएंगे

सिटी बस यात्रियों को होगी सहूलियतें

बनारस में पर्यटकों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रदेश सरकार उनकी सुविधा का ध्यान रख रही हैयात्रा को सुगम और सरल बनाने के लिए जहां परिवहन निगम की बसों को आधुनिक किया गया है, वहीं सिटी बसों से यात्रा करने वालों के लिए सुविधायुक्त बस शेल्टर का निर्माण करवाया गया हैवाराणसी में 10 जगहों पर आधुनिक बस शेल्टर बनाया गया है

2 करोड़ से बनाए गए शेल्टर

स्मार्ट बस शेल्टर को रिसाइकल प्लास्टिक और स्टेन लेस स्टील से बनाया गया हैइसमें सोलर पैनल लगा है, जो बिजली व पैसों की बचत करेगायात्रियों के लिए फ्र वाई फाई सर्विस और सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगा हैइसके अलावा बस शेल्टर विज्ञापन से भी अपनी आय भी करेगाएचयूएल (हिंदुतान यूनीलीवर लिमिटेड) के सीएसआर फंड से 10 स्मार्ट बस शेल्टर का निर्माण किया गया है, जिसकी लागत लगभग 2.05 करोड़ हैसिगरा स्थित स्मार्ट बस शेल्टर का संचालन शुरू हो चुका हैशेष अन्य का उद्घाटन प्रस्तावित है.

इन जगहों पर स्मार्ट बस शेल्टर

- सिगरा स्टेडियम

- रेलवे स्टेशन

- जैतपुरा

- गोलगड्डा

- सांस्कृतिक संकुल

- खजुरी

- चौकाघाट

- पुलिस लाइन पांडेयपुर

- राजघाट नियर काशी स्टेशन

- एयरपोर्ट प्रवेश

काशी आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट से लेकर शहर में दस जगहों पर स्मार्ट बस शेल्टर बनवाया गया है, जहां पर सीसीटीवी कैमरे से सेफ्टी और फ्री में इंटरनेट सेवा मिलेगीसिगरा में शुरू हो गया है, बाकी जगहों पर जल्द ही स्टार्ट होगा.

-डॉडी वासुदेवन, सीजीएम, स्मार्ट सिटी

रोडवेज बसों में एंटी स्लीप डिवाइस

वाराणसी परिक्षेत्र की 500 बसों में एंटी स्लीप डिवाइस लगाई जाएगीयह डिवाइस चालकों को अलर्ट करेगीचालक जैसे ही झपकी लेंगे डिवाइस बज उठेगीमुख्यालय स्तर से इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैंशुरुआती चरण में इन्हें लखनऊ की दस बसों में ट्रायल के तौर पर लगाया गया हैअब वाराणसी परिक्षेत्र के सभी डिपो की बसों में यह डिवाइस लगाई जाएगीकैंट, काशी, ग्रामीण चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, विंध्यनगर, सोनभद्र, भदोही की बसों में चरणबद्ध तरीके से एंटी स्लीप डिवाइस लगाई जाएगीक्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने बताया कि बस दुर्घटना से बचाने और चालकों को झपकी आने पर यह डिवाइस अलर्ट करेगीयह सभी बसों में लगवाया जाएगा.