वाराणसी (ब्यूरो)श्रद्धा एक प्रयास एवं श्री शिव प्रसाद गुप्त अस्पताल के तत्वावधान में आयोजित ब्लड कैंप में कारोबारियों की रग-रग में खून का रिश्ता दौड़ाब्लड के प्रति अवेयर करने के लिए बुधवार को सप्तसागर दवा मंडी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गयाइसमें दैनिक जागरण आईनेक्स्ट एक्सक्लूसिव मीडिया पार्टनर की भूमिका में रहाविश्वनाथ कटरा में आयोजित कैंप में दवा कारोबारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लियाबारिश के बावजूद सुबह 9 से दोपहर 4 बजे तक आयोजित शिविर में रक्तवीरों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया, इस दौरान करीब 88 यूनिट रक्तदान किया.

10 साल से सेवा में

कार्यक्रम के चीफ डीसीपी काशी जोन प्रमोद कुमार ने कैंप का शुभारंभ कियाकहा कि लोगों की जरूरत के लिए ब्लड डोनेट करना चाहिएइससे शरीर स्वस्थ रहता है कि ब्लड लोगों के काम भी आता हैविशिष्ट अतिथि अंबरीष सिंह भोला ने कहा कि इस तरह के कैंप होने से लोगों की जरूरत पूरी होती हैश्रद्धा एक प्रयास के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने कहा कि संस्था पिछले 10 सालों से यह सेवा कार्य कर रही हैअब तक 2200 लोगों ने संस्था के माध्यम से रक्तदान किया हैहमारा प्रयास है कि बनारस में खून का रिश्ता और मजबूत होब्लड डोनेट कर दूसरों का जीवन बचाएंइस दौरान रवि गुप्ता, संजीव गोयल, दिनेश कुमार, सोनू जायसवाल, अतुल जैन, अशोक सिंह, गनेश गुप्ता, कौस्तुभ जैन, सोनू यादव, सुनील बरनवाल, अनूप जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, अनिल शाह, मनीष श्रीवास्तव, आशु यादव, रोशन गुजराती ने ब्लड डोनेट किया.

जरूरतमंद के लिए रक्तदान करना चाहिएशरीर भी स्वस्थ रहता हैरक्तदान करने के लिए लोगों को जागरूक भी करना चाहिए.

प्रमोद कुमार, डीसीपी काशी जोन

पिछले दस साल से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा हैइसमें सभी कारोबारी बढ़-चढ़कर भाग लेते है.

विनोद कुमार यादव, अध्यक्ष, श्रद्धा एक प्रयास