वाराणसी (ब्यूरो)। पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के लोकार्पण को खास बनाने के लिए योगी सरकार ने विशेष योजना बनाई है। चुनाव से पहले योगी सरकार काशी विश्वनाथ धाम में कैबिनेट बैठक कर बड़ा संदेश देना चाहती है। 16 दिसंबर को होने वाली योगी कैबिनेट की बैठक में सीएम के सााि दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डॉ। दिनेश शर्मा के साथ ही अन्य मंत्री और अधिकारी मौजूद रहेंगे।

एक हफ्ते वाराणसी से चलेगी योगी सरकार
सीएम योगी आदित्यनाथ काशी में करीब हफ्तेभर का प्रवास करने जा रहे हैं। सर्किट हाउस मुख्यमंत्री का कैम्प कार्यालय बनेगा। अधिकारियों के मुताबिक वह 8 से 14 दिसम्बर तक काशी से सरकार चलाएंगे। इस दौरान पीएम के आगमन, विश्वनाथ धाम के लोकार्पण और महीनेभर तक प्रस्तावित काशी विश्वनाथ यात्रा की तैयारियों की निगरानी करेंगे। उनका गोरखपुर और आसपास के जिलों का दौरा भी बनारस से ही होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ काशी प्रवास के दौरान वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिवों व अधिकारियों के साथ कार्य निबटाएंगे। इसके साथ ही 16 दिसम्बर को काशी में होने वाली कैबिनेट बैठक की तैयारियों को भी अंतिम रूप देंगे।

एक माह चलेगा काशी चलो अभियान
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद पूरे एक महीने तक शहर में कार्यक्रम होंगे, जिसमें देश की बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। इन हस्तियों के लिए एक महीने तक पूरे देश से काशी के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके अलावा हवाई सेवा भी उपलब्ध रहेगी। 13 दिसंबर को लोकार्पण के दौरान करीब 800 जानी-मानी हस्तियां वाराणसी पहुंचेंगी, जिसमें श्रीश्री रविशंकर, वासुदेव महाराज, बाबा रामदेव, गौतम अडानी आदि शामिल हैं।