वाराणसी (ब्यूरो)। टीकाकरण के लिए एक सप्ताह के लिए स्लॉट खोले गए हैं। इसके तहत लाभार्थी सुबह 10 बजे से टीकाकरण करवा सकते हैं। शहर के सिगरा स्टेडियम और एलटी कॉलेज अर्दली बाजार में केयर इंडिया के सहयोग से संचालित डे/नाईट स्पेशल केंद्रों पर पहुंचकर लोगों ने टीकाकरण कराया। इन केंद्रों पर सुबह 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक टीकाकरण किया जाता है।

इतने केंद्र संचालित
टीकाकरण केंद्रों को बात करें तो शुक्रवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 266, शहरी क्षेत्र में 112, एक-एक महिला व अंतराष्ट्रीय स्पेशल केंद्र संचालित हुए। इसके अलावा सभी 8 ब्लाकों में 2-2 व शहरी क्षेत्र में 4 टीका एक्सप्रेस चलाई जा रही हैं जो लोगों का टीकाकरण कर रही हैं। इसके अलावा डोर टू डोर नॉक करके भी टीकाकरण किया जा रहा है।

सीधे उपस्थित होकर लगवाएं टीका
शहरी क्षेत्र में ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण, ऑन स्पॉट उपस्थित होकर भी टीकाकरण किया जाएगा। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के केंद्रों पर ऑन स्पॉट उपस्थित होकर टीकाकरण किया जाएगा। सीएमओ राहुल सिंह ने लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक लोग उपस्थित होकर अपना टीकाकरण कराएं। नागरिक अपनी सुविधानुसार टीकाकरण केंद्र का चुनाव कर सकते हैं।

इन लोगों ने कराया टीकाकरण
ऐसे में जब टीकाकरण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है तब सोमवार से गुरुवार तक हुए टीकाकरण पर नजर डालें तो 1.32 लाख से अधिक लोगों ने टीकाकरण कराया। सोमवार को 28016 , मंगलवार को 33623, बुधवार को 36097, गुरुवार को 34551 लोगों ने टीकाकरण कराया।

कोरोना को हराना है तो सभी लोग टीकाकरण करवाएं। हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति खुद सचेत रहना चाहिए। मैनें दोनों डोज लगवा ली हैं। आज मैंने सेकंड डोज लिया है।
अंतिमा यादव, सिगरा केंद्र पर लगवाया टीका

हमने पहले स्लॉट बुक किया था लेकिन वह कहीं शो नहीं कर रहा था इसलिए मुझे टीका लगवाने में देर हो गई। अब आसानी से लग जा रहा है तो आज मैंने फर्स्ट डोज का टीका लगवाया है। सभी लोग टीका अवश्य लगवाएं।
मानसी, एलटी कॉलेज केंद्र पर टीका लगवाया

केंद्र में सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक टीकाकरण किया जाता है। पहले से बुकिंग नहीं भी है तो लाभार्थी आधार कार्ड लेकर सीधे आ जाएं। तुरंत उनका स्लॉट बुक करके टीका लगा दिया जाता है। सर्टिफिकेट के लिए भी तुरंत अप्लाई हो जाता है।
दिव्य प्रकाश, इंचार्ज सिगरा स्टेडियम टीका केंद्र

टीकाकरण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। हम लोग अपने लक्ष्य की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं। जिले में 29 लाख लोगों को टीका लगना है जिसमें से 23 लाख लोगों को टीका लगाया जा चुका है। सभी से अपील है कि जो लोग राह गए हैं, जल्द से जल्द अपना टीकाकरण करवा लें।
राहुल सिंह, सीएमओ