वाराणसी (ब्यूरो)काशी में कल बाइकथॉन का कारवां निकलेगाहजारों स्टूडेंट्स, यूथ, क्लब मेंबर्स, सोशल वर्कर्स और अफसर इसका गवाह बनेंगेअगर आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो जल्दी करेंमौका अभी भी आपके पास हैयह इवेंट फन और फिटनेस को लेकर बनारसियों को अवेयर करेगा.

सुबह 7 बजे होगा फ्लैग मार्च

ओमनीजेल एंड कैटजी प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आईनेक्स्ट बाइकथॉन सीजन-15 की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैैं। 17 सितंबर संडे को शहीद उद्यान नगर निगम सिगरा से साइकिल रैली शुरू होगीइसके फौरन बाद शहीद उद्यान में धमाकेदार परफार्मेंस आपका मनोरंजन करेगास्वच्छ भारत मिशन के साथ नगर निगम भी इस खास इवेंट में अपनी टीम के साथ पार्टिसिपेट कर रहा है.

लकी ड्रॉ से मिलेंगे इनाम

बाइकथॉन के बाद कल्चरल इवेंट में लकी ड्रॉ का भी आयोजन किया जाएगाइसमें इनामों की बारिश होगीलकी ड्रॉ कूपन आपको फार्म के साथ ही मिलेगाकूपन में आपको आपना नाम और मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से भरना हैरजिस्ट्रेशन फॉर्म संभाल कर रखें और इसे अपने साथ लेकर आएंसाइकिल समेत कई बड़े इनाम के आप हकदार हो सकते हैं.

किट और रिफ्रेशमेंट भी

बाइकथॉन रजिस्ट्रेशन में आपको किट और रिफ्रेशमेंट कूपन भी मिलेगा, जिससे आप वेन्यू पर किट प्राप्त कर सकते हैंकिट में आपको शानदार टी-शर्ट और कैप मिलेगीइसको पहनकर आपको साइकिल रैली में शामिल होना हैइसके अलावा आप रिफ्रेशमेंट कूपन देकर जलपान प्राप्त कर सकते हैं.

ये होंगे गेस्ट

मेयर अशोक तिवारी

कमिश्नर कौशल राज शर्मा

पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन

जिलाधिकारी एस.राजलिंगम

कमांडेंट सीआरपीएफ अनिल कुमार

नगर आयुक्त सिपू गिरी

सीडीओ हिमांशु नागपाल

सीएमओ डॉ.संदीप चौधरी

डीसीपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह

डीसीपी काशी जोन आर.एस.गौतम

एडीसीपी ममता रानी

यह रेस नहीं रैली है

बाइकथॉन में शामिल होने वाले इस बात का ध्यान रखें कि यह साइकिल रैली है, कोई रेस नहींइसलिए साइकिल तेज भगाने से बचेंआप एंजॉय करते हुए आराम से साइक्लिंग करेंसाथ ही अपनी साइकिल फिट रखेंकोई समस्या है तो तत्काल सूचित करेंआपकी सुरक्षा का हम पूरा ख्याल रखेंगे.