वाराणसी (ब्यूरो)काशी विद्यापीठ रोड स्थित अपार्टमेंट अन्नपूर्णा ग्रैंडयोर के बिल्डर आरसी जैन व प्रभात ढंढानिया के खिलाफ शनिवार को सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गयाआग से अपार्टमेंट के जिस फ्लैट संख्या 401 में सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा उसके मालिक राकेश गुप्ता की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है.

नहीं लगाया फायर अलार्म

राकेश ने तहरीर में आरोप लगाया है कि बिल्डर आरसी जैन व प्रभात ढंढानिया की लापरवाही भरे कार्य की वजह से मेरा फ्लैट जल गयाआग से बचाने के मुताबिक बिङ्क्षल्डग को नहीं बनाया गया हैकहीं भी फायर अलार्म नहीं लगाया गया हैबिङ्क्षल्डग में आग बुझाने के अन्य उपकरण भी नहीं थेग्राउंड फ्लोर पर आग बुझाने के पाइप की लंबाई मात्र प्रथम तल तक की थीबिल्डर द्वारा इस बिङ्क्षल्डग में आग बुझाने के कोई भी उचित प्रबंधन नहीं किए गए हैंइसके कारण आग पर उचित समय पर नियंत्रण नहीं पाया जा सकाफायर ब्रिगेड और लोगों द्वारा चार घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सकातब तक फ्लैट और उसमें रखा सारा सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गयाउन्होंने नुकसान हुए सामानों की सूची भी पुलिस को सौंपी है.

सोसायटी नहीं बनी, बिल्डर के हाथ में सारे इंतजाम

अन्नपूर्णा ग्रैंडयोर का पूरा प्रबंधन अभी बिल्डर द्वारा ही किया जा रहा हैयह बात राकेश ने पुलिस को दी तहरीर में लिखी हैअपार्टमेंट में रहने वालों का कहना है कि अभी तक सोसायटी नहीं बनायी जा सकी हैइसका नुकसान यह है कि बिल्डर लगातार अपनी मनमानी करता हैशनिवार को बिल्डर और अपार्टमेंट के लोगों के बीच दो राउंड बातचीत हुईइसमें आग से जिनका नुकसान हुआ है उसकी भरपाई और सुरक्षा इंतजाम पर चर्चा हुई

अप्रशिक्षित सिक्योरिटी गार्ड

अपार्टमेंट के सचिन, पीएन पांडेय, राकेश गुप्ता समेत अन्य लोगों का कहना है कि बिङ्क्षल्डग में सुरक्षा के नाम पर अप्रशिक्षित सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैंपार्क के नाम पर एक छोटी की जमीन हैक्लब हाउस का वादा किया लेकिन उसके नाम पर सिर्फ एक कमरा हैछत की चाभी भी बिल्डर अपने पास रखते हैंआग लगने पर इसकी वजह से लोगों की जान खतरे में पड़ गयी थीरिहायशी बिङ्क्षल्डग में व्यवसायिक कार्य हो रहा हैआने-जाने का एक मात्र रास्ता हैएक को बंद ही रखा जाता हैहालांकि अब अपार्टमेंट में रहने वालों ने व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सीधे बिल्डर से बात करना शुरू किया हैवहां चल रहे व्यवसायिक गतिविधियों को बंद करने को कहा हैइसके साथ सुरक्षा के मानकों की जांच करते हुए उसके पुख्ता इंतजाम करने को कहा है.

दौड़ाती रही पुलिस भी

आग से जूझने के बाद बिल्डर के खिलाफ मुकदमा लिखवाने के लिए भी अन्नपूर्णा ग्रैंडयोर के लोगों को जूझना पड़ाराकेश गुप्ता ने सिगरा थाने में तहरीर शुक्रवार को ही दी थीजांच के नाम पर इसके आगे कोई कार्रवाई नहीं की गयीशनिवार सुबह एक बार अपार्टमेंट के कई लोग थाने पहुंचे तो उन्हें नगर निगम चौकी जाने की सलाह दी गयीअपार्टमेंंट के लोग वहां पहुंचे तो कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव मिल गएउन्होंने लोगों से बातचीत की तो यह जानकारी हुई कि एफआईआर के लिए भटक रहे हैं तो तत्काल पुलिस अधिकारियों से बात कीइसके थोड़ी देर बाद सिगरा थाने से फोन आया और एफआईआर दर्ज की गयी.