वाराणसी (ब्यूरो)प्रॉपर्टी के नाम धोखाधड़ी के दो मामले शनिवार को सामने आएकमिश्नरेट पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही हैवाराणसी में कमिश्नरेट के गोमती, वरुणा और कोतवाली जोन में हर दिन प्रॉपर्टी विवाद को लेकर औसतन 40 शिकायतें आती हैं, जिसमें सबसे अधिक मामले वरुणा जोन की होती हैंवाराणसी कमिश्नरेट के 28 थाना क्षेत्रों से 60 से लेकर 120 लोग अपनी शिकायत लेकर आते हैं, जिसमें आधे से अधिक शिकायतें जमीन विवाद को लेकर होती हैंसबसे अधिक वरुणा जोन में जमीन को लेकर धोखाधड़ी के केस आ रहे हैंइस जोन में कई थानों का दायरा शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी फैला हैइसमें रोहनियां, शिवपुर, सारनाथ, चोलापुर, चौबेपुर, लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र प्रमुख हैवरुणा जोन में जनवरी से अप्रैल के बीच कुल 46, जबकि काशी जोन में 22 और गोमती जोन में 15 मुकदमे दर्ज हुए हैं.

केस-1

भेलूपुर थाना क्षेत्र के तुलसीपुर महमूरगंज में वीणा गुप्ता की 4.5 बिस्वा जमीन है, जिसका बैनामा पवन तुलस्यिान ने अपने बेटे ऋषभ के नाम कराया थाकीमत एक करोड़ 88 लाख तय हुई थी, लेकिन अभी तक 19 लाख आरटीजीएस किया गया हैबाकी पैसा मांगने पर धमकी मिल रही है.

केस- 2

दशाश्वमेध थाना क्षेत्र में बिल्डर एग्रीमेंट के तहत 40 फ्लैट बने हैं, जिसमें 24 बिल्डर और 16 मकान मालिक को मिलना तय हुआलेकिन, बिल्डर ने मकान मालिक के हिस्से का फ्लैट भी बेच दियाइस मामले में बिल्डर्स मेसर्स जायमा डेवलपर्स के तीन पार्टनर सहित आठ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और कूटरचना सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है.

जान ले रही जमीन

पिछले दो साल के रिकॉर्ड की बात करें 95 से अधिक हत्याएं हो चुकी हैं, जिसमें 80 फीसद हत्या की मुख्य वजह जमीन ही पाई गई थीइसी को देखते हुए पुलिस ने एंटी भू माफिया सेल बनाईपूर्व में चिन्हित लगभग 45 भूमाफिया पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी

कमाई पर माफिया की नजर

जमीन की कीमत में तेजी आने से अपराध जगत से जुड़े लोगों की सक्रियता ज्यादा बढ़ रही है। 10 साल से पहले की बात करें तो तमाम जाने-माने बिल्डरों द्वारा वाराणसी में कालोनियां बसाईं जा रही थींप्रोफेशनल होने के कारण बिल्डरों में कोई विवाद नहीं होता थाअकूत कमाई की जानकारी होते ही सफेदपोश, संत व अपराध जगत से जुड़े लोगों ने प्रॉपर्टी का काम शुरू कर दियाप्लाटिंग और कालोनियां भी बसाने लगेइसके चलते तमाम नामी बिल्डरों ने काम समेटा शुरू कर दिया.

वाराणसी में सबसे बड़ी धोखाधड़ी

वाराणसी में प्रॉपर्टी से जुड़ी फ्र ॉड कंपनी ने करोड़ों रुपये की ठगी की हैजमीन के नाम पर हजारों निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी करने के मामले में रियल एस्टेट कंपनी शाइन सिटी सबसे ज्यादा कुख्यात रही है, जिसने 5000 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी की हैइसी तरह नीलगिरी इंफ्र ासिटी कंपनी ने 20 करोड़ से अधिक की ठगी की हैइसके अलावा 30 से अधिक बिल्डरों ने जमीन के नाम पर करोड़ों रुपये हड़प लिये हैं.

जमीन के नाम पर धोखाधड़ी और भूमि विवाद से जुड़े मामले ज्यादा आते हैंमामलों की जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई भी हो रही हैइसके अलावा वाराणसी चिन्हित भूमाफियाओं पर कार्रवाई की तैयारी हैसंबंधित के आपराधिक कुंडली भी तैयार हो रही हैबहुत जल्द ही कार्रवाई शुरू होगी.

मोहित अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर

कहां कितने केस

जोन --- एफआईआर

वरुणा --- 46

काशी --- 22

गोमती --- 15

(नोट: आंकड़े पुलिस के अनुसार जनवरी से अप्रैल तक हैं.)